प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को अपने 75वें जन्मदिन के मौके पर मध्यप्रदेश के धार में एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने विकास की कई परियोजनाओं का उद्घाटन किया। इसी दौरान उन्होंने ‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार’ की शुरुआत भी की।

उन्होंने कहा, “नारी शक्ति राष्ट्र की प्रगति का मुख्य आधार हैं। हम सब देखते हैं कि अगर घर में मां स्वस्थ्य रहती है तो पूरा घर स्वस्थ रहता है, मगर साथियो अगर मां बीमार हो जाए तो परिवार की पूरी व्यवस्था चरमरा जाती है, इसलिए स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार … ये अभियान माताओं बहनों को समर्पित है, उन्हीं के उज्जवल भविष्य के लिए है।”

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमारा मकसद है कि एक भी महिला जानकारी और संसाधनों के अभाव में किसी भी गंंभीर बीमारी का शिकार न हो, ऐसी बहुत सारी बीमारियां होती हैं जो चुपचाप आती हैं और पता न चलने के कारण धीरे-धीरे बहुत बड़ी बन जाती हैं, जीवन और मृत्यु का खेल शुरू हो जाता है। ऐसा बीमारियों को शुरुआत में ही पकड़ना बहुत जरूरी है।

पीएम नरेंद्र मोदी बोले- बिना संकोच कैंप में जाकर जांच करवाएंं

धार में जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, “देश की माताएं- बहनें मुझे अपना आशीर्वाद देती रही हैं। आज 17 सितंबर विश्वकर्मा जयंंती पर मैं देशभर की माता-बहनों से कुछ मांगने आया हूं।”

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, “मैं आपसे यही मांगता हूं कि आप संकोच किए बिना इन कैंप में जाकर जांच जरूर करवाएं। एक बेटे के नाते, एक भाई के नाते… मैं आपसे इतना तो मांग सकता हूं न… मेरा यही आपसे कहना है, इन स्वास्थ्य कैंपों में इन सारी जांचों के लिए… कितनी ही महंगी क्यों न हो जांच, आपको एक नया पैसा नहीं देना पड़ेगा। कोई फीस नहीं होगा, जांच भी मुफ्त होगी, इतना ही नहीं, दवाई भी मुफ्त होगी।”

उन्होंने आगे कहा कि आपके उत्तम स्वास्थ्य से सरकारी तिजोरी की ज्यादा कीमत नहीं है। ये तिजोरी के आपके लिए है, माताओं – बहनों के लिए है और आगे के इलाज में आयुष्मान कार्ड का सुरक्षा कवज आपके बहुत काम आएगा। ये अभियान आज से शुरू होकर दो अक्टूबर विजय दशमी तक, विजयी होने के संकल्प के साथ दो सप्ताह चलने वाला है।

महिलाओं के स्वास्थ्य प्राथमिकता को बताया प्राथमिकता

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “मैं फिर से एक बार देशभर की माताओं, बहनों और बेटियों को आह्वान करूंगा कि आप हमेशा अपने घर परिवार की चिंता में लगी रहती हैं, थोड़ा समय अपने स्वास्थ्य के लिए भी निकालिए। आप ज्यादा से ज्यादा संख्या में इन कैंपों में जाइए, लाखों कैंप लगने वाले हैं… माताओं, बहनों और बेटियों का स्वास्थ्य हमारी प्राथमिकता है।”

यह भी पढ़ें: पलक झपकते ही पाकिस्तान घुटनों पर आया, कल ही उनके आतंकी ने रो-रो कर अपना हाल बताया: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी