PM Narendra Modi Address to Nation Updates: संयुक्त राष्ट्र ने कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में भारत के प्रति एकजुटता जताई है। साथ ही विश्व संगठन की स्वास्थ्य एजेंसी WHO के एक शीर्ष अधिकारी ने कोविड-19 वैश्विक महामारी से निपटने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 21 दिन के लॉकडाउन के कदम को ‘‘व्यापक और मजबूत’’ बताते हुए उसकी प्रशंसा की।
यूनाइटेड नेशंस न्यूज ने मंगलवार को ट्वीट किया, ‘‘संयुक्त राष्ट्र कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में भारत के साथ एकजुटता से खड़ा है।’’ वीडियो में रविवार को भारत में आहूत किए गए ‘जनता कर्फ्यू’ पर भी संज्ञान लिया गया जब देश के 1.3 अरब नागरिक सामाजिक दूरी बनाने की कोशिश के तहत सुबह सात बजे से रात को नौ बजे तक अपने घरों में ही रहे। आमतौर पर भीड़भाड़ वाली, भारत की सड़कें उस दिन सुनसान पड़ी रहीं। यूएन न्यूज के वीडियो में रविवार को कई खाली सड़कों और शहरी इलाकों की तस्वीरें भी दिखाई गईं।
कोरोना से जुड़े देश-दुनिया के लाइव अपडेट्स की जानकारी यहां पढ़ें
ओलंपिक पर भी टूटा कोरोना का कहर, रद्द हो गया खेलों का महाकुंभ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार रात 8 बजे राष्ट्र को संबोधित किया। अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि पूरे देश में 21 दिन का लॉकडाउन लागू रहेगा। पीएम मोदी के संबोधन के तुरंत बाद ही विभिन्न जगहों पर राशन की दुकानों के बाहर लंबी लाइनें देखी गई। लॉकडाउन की खबर के बाद लोग पैनिक हो गए और खाने-पीने के सामान की कमी ना हो जाए, इस डर से तुरंत राशन की दुकानों पर पहुंच गए।
पीएम मोदी ने कहा कि हिंदुस्तान को , हिंदुस्तान के हर नागरिक को बचाने के लिए यह लॉकडाउन किया जा रहा है। घरों से बाहर निकलने पर पाबंदी लगाई जा रही है। हर जिले हर गांव, हर गली, हर कस्बे को लॉक डाउन किया जा है। यह एक तरह का कर्फ्य ही होगा।
Addressing the nation on battling the COVID-19 menace. #IndiaFightsCorona https://t.co/jKyFMOQO5a
— Narendra Modi (@narendramodi) March 24, 2020
Highlights
कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए देशभर में लागू लॉकडाउन (बंद) के पहले दिन नगालैंड की राजधानी कोहिमा में बुधवार को सड़कें वीरान रहीं। जरूरी सामान खरीद रहे लोगों को छोड़कर बाकी सभी लोग घरों में ही हैं और वाहन सड़कों से नदारद रहे। ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी निजी वाहनों को रोक रहे हैं और उनके बाहर निकालने की वजह की पुष्टि करने के बाद ही उन्हें जाने दिया जा रहा है। कोहिमा में लोगों को घरों से बाहर निकलने से रोकने के लिए अंगामी युवा संगठन के स्वयंसेवकों को महत्वपूर्ण जगहों पर तैनात किया गया है।
केरल के कोचीन में पुलिस ने तीन लोगों को लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर गिरफ्तार किया है। दरअसल केरल सरकार के आदेश हैं कि सभी दुकानें शाम 5 बजे के बाद नहीं खुलेंगी। इसके बावजूद गिरफ्तार किए गए तीनों लोगों ने कोचीन एयरपोर्ट के नजदीक वाली अपनी-अपनी दुकानें देर शाम तक खोली रखीं। इसके अलावा केरल सरकार ने अलग अलग मामलों में लॉकडाउन का उल्लंघन करने के आरोप में पूरे प्रदेश में 402 मामले अभी तक दर्ज किए हैं।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को कहा कि लॉकडाउन (बंद) के दौरान राष्ट्रीय राजधानी में रोजाना इस्तेमाल की वस्तुओं की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक सेवाओं से जुड़े लोगों जैसे कि सब्जी विक्रेताओं, किराना दुकानदारों एवं दुग्ध विक्रेताओं के लिए ई-पास जारी किए जाएंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस का प्रसार रोकने के लिए मंगलवार को देशभर में 21 दिन के बंद की घोषणा की थी। केजरीवाल ने उपराज्यपाल अनिल बैजल के साथ एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा कि ई पास के लिए हेल्पलाइन नंबर मुहैया कराए जाएंगे। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे घबराहट में खरीदारी नहीं करें। उन्होंने भरोसा जताया कि सरकार सुश्चित करेगी कि दूध, सब्जियों, किराना का सामान और दवाइयों जैसी रोजाना इस्तेमाल के सामान की दुकानें खुली रहें।
पश्चिम बंगाल में राज्य सरकार के एक अस्पताल को पूरी तरह से पृथक वार्ड में बदल दिया गया है। इस अस्पताल में पहले से भर्ती मरीजों को छुट्टी दी जा रही है और नए मरीजों को भी नहीं लिया जा रहा है ताकि कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों का यहां इलाज किया जा सके। एक वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी ने बुधवार को बताया कि मेडिकल कॉलेज अस्पताल, कोलकाता में पृथक वार्ड और कोरोना वायरस के मरीजों के इलाज का काम शनिवार से पूरी तरह शुरू हो जाएगा।
पश्चिम बंगाल में पढ़ रहे विदेशियों समेत कई छात्र लॉकडाउन (बंद) के दौरान अपने घरों से दूर छात्रावासों में फंस गए हैं और उनकी यह परेशानी जल्द ही खत्म होती नहीं दिखाई दे रही है। कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते 16 मार्च से संस्थान बंद हैं और जादवपुर, प्रेसीडेंसी और विश्व भारती विश्वविद्यालयों के छात्रावासों में रहने वाले छात्र परियोजना कार्य को पूरा करने, खाने-पीने की व्यवस्था करने में तथा इंडोर खेल खेलकर अपना समय बिता रहे हैं।
पीएम मोदी ने चेताया है कि कोरोना भयावह है। इसे एक लाख पहुंचने में 67 दिन लगे, फिर दो लाख लोगों तक पहुंचने में सिर्फ 11 दिन लगे। दो लाख से तीन लाख तक पहुंचने में सिर्फ 4 दिन लगेंगे। आप अंदाजा लगा सकते हैं कि यह कितनी तेजी से फैलता है।
दिल्ली सरकार ने सभी जिलाअधिकारियों और पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वह उन मकान मालिकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें, जो उनके घर पर रहने वाले डॉक्टर्स और पैरामेडिकल स्टाफ को घर खाली करने को कह रहे हैं। बता दें कि बीते दिनों खबरें आयीं थी कि किराए के मकान में रहने वाले कई डॉक्टर्स और पैरामेडिकल स्टाफ को उनके मकान मालिकों ने घर खाली करने को कहा था।
अमेरिकी सीनेट और व्हाइट हाउस ने कोरोना वायरस से बचाव के लिए 2 ट्रिलियन डॉलर का राहत पैकेज देने की रजामंदी दी है। अमेरिका में कोरोना वायरस के मामले 54 हजार से ज्यादा हो चुके हैं। वहीं 700 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।
गुजरात में कोरोना वायरस के आज तीन नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही गुजरात में कुल मरीजों की संख्या 38 हो गई है। होम क्वारेन्टाइन का उल्लंघन करने के आरोप में सरकार ने 147 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। वहीं महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 112 पहुंच गई है।
पीएम मोदी ने ट्वीट कर मेडिकल स्टाफ, पुलिसकर्मियों और मीडियाकर्मियों की तारीफ की है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि अगर ऐसी लापरवाही जारी रही तो भारत को इसकी बहुत बड़ी कीमत चुकानी पड़ सकती है। और यह कीमत कितनी बड़ी चुकानी पड़ेगी। इसका अंदाजा लगाना भी मुश्किल है। लंबा समय है लेकिन आपके जीवन की रक्षा के लिए आपके परिवार के लिए महत्वपूर्ण है। हमारे पास एक ही रास्ता है। पीएम मोदी ने कहा, मेरा विश्वास है कि हर हिंदुस्तान न सिर्फ इस संकट का सामना करेगा बल्कि इस संकट की घड़ी से विजयी होकर निकलेगा।
लॉकडाउन के दौरान दी गई छूट को लेकर काफी कन्फ्यूजन की स्थिति रही। ऑनलाइन राशन की सप्लाई करने वाली कंपनियां जैसे ग्रोफर्स और बिग बास्केट आदि भी इस लॉकडाउन के हालात से कन्फ्यूजन की स्थिति में हैं। ग्रोफर्स के सीईओ अलबिंदर ढींढसा ने ट्वीट कर बताया कि उनकी कंपनी के फरीदाबाद स्थित वेयरहाउस को अधिकारियों ने बंद करा दिया है।
पीएम मोदी द्वारा पूरे देश में 14 अप्रैल तक पूरी तरह से लॉकडाउन कर दिया गया है। लॉकडाउन के हालात पर चर्चा के लिए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और उपराज्यपाल अनिल बैजल एलजी सचिवालय में मुलाकात करेंगे। बता दें कि दिल्ली सरकार ने 31 मार्च तक पहले ही कर्फ्यू लगाया हुआ है।
देशभर में लागू हुए 21 दिन के लॉकडाउन के बाद काफी विदेशी एयरपोर्ट पर फंस गए हैं। रूस ने अपने 388 नागरिकों को एयरलिफ्ट किया है, जो कि एयरपोर्ट पर फंसे हुए थे।
पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना भयावह है। इसे एक लाख पहुंचने में 67 दिन लगे, फिर दो लाख लोगों तक पहुंचने में सिर्फ 11 दिन लगे। दो लाख से तीन लाख तक पहुंचने में सिर्फ 4 दिन लगेंगे। आप अंदाजा लगा सकते हैं कि यह कितनी तेजी से फैलता है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन के दौरान कहा कि राज्यों की सरकारें तेजी से काम कर रही हैं। सभी जरूरी वस्तुओं की सप्लाई बनी रहे, इसके लिए उपाय किए गए हैं। मुश्किल की यह घड़ी गरीबों के लिए भी कठिनाई लेकर आयी है।
श्रीलंका में चार नये मामलों के साथ देश में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या मंगलवार को बढ़कर 100 तक पहुंच गई है। वहीं, रूस के अधिकारी ने कहा कि उन्हें नहीं पता कि देश में कोरोना वायरस का कितना प्रभाव हुआ है। दुनिया भर में कोरोना वायरस संक्रमितों की बढ़ती संख्या के मद्देनजर श्रीलंका ने देश में आने वाली सभी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को स्थगित कर दिया है। स्वास्थ्य सेवा के महानिदेशक अनिकल जयंसिंघे ने बताया, ‘‘ आज हमें कोरोना वायरस के चार मामले मिले। इनमें से तीन इटली और एक अमेरिका से आया था।’’ उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस के चलते राजधानी कोलंबो में चार दिनों से लागू कर्फ्यू में मंगलवार को ढील दी। इसके बाद दुकानों में लोगों की लंबी-लंबी कतारे देखने को मिली।
इस बीच, रूसी अधिकारी ने कहा कि प्रशासन अभी तक कोरोना वायरस के प्रभाव का आकलन नहीं कर पाया है और इस महमारी से निपटने के लिए कदम उठाने की जरूरत है। उल्लेखनीय है कि रूस में कोरोना वायरस संक्रमितों की आधिकारिक संख्या 495 है।
ओडिशा के 27 वर्षीय एक व्यक्ति ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर कहा है कि वह उसके माता-पिता को इस बात के लिए राजी करें कि अगले महीने होने वाली उसकी शादी में ‘अतिथियों का जमावड़ा’ न हो। ओडिशा के ग्राम विकास रेजीडेंशियल स्कूल के रणनीतिकार और मीडिया समन्वयक रोहित कुमार ने प्रधानमंत्री मोदी से अपील की है कि वह उनके परिवार को समझाएं क्योंकि परिवार उनका प्रशंसक है और उनकी बात मानता है। कुमार की शादी अप्रैल के अंत में होने वाली है। उन्होंने कहा, ‘‘ मैं अपने परिवार को यह मनाने की कोशिश कर रहा हूं कि वह बिना भीड़ जुटाए शादी संपन्न कराये लेकिन मेरा परिवार मेरी बात मान नहीं रहा है क्योंकि उन्हें उम्मीद है कि एक महीने में चीजें सामान्य हो जाएगी। लेकिन मुझे डर है कि भले ही एक महीने में चीजें तुलनात्मक रूप से ठीक हो जाए लेकिन उस समय भी लोगों को जमा करना खतरा मोल लेना होगा।’’
उत्तर प्रदेश में लॉकडाउन कड़ाई से लागू करने के मकसद से पुलिस ने मंगलवार को आदेशों के उल्लंघन के लिए 1326 लोगों के खिलाफ मामले दर्ज किए। पुलिस महानिदेशक हितेश चंद्र अवस्थी ने बताया कि प्रदेश के जिलों में लॉकडाउन को कड़ाई से लागू करने के मकसद से उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 188 के तहत 1326 प्राथमिकी दर्ज की गई। यह सरकारी आदेशों के उल्लंघन से जुड़ी धारा है। उन्होंने बताया कि 38,308 वाहनों का चालान किया गया और 2423 वाहन जब्त किए गए।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कोरोना वायरस की वजह से देश में लागू बंदी में ढील देने के फैसले का मंगलवार को बचाव किया। साथ ही उन्होंने चेतावनी दी कि बंदी के कदम से देश बर्बाद हो सकता है। फॉक्स न्यूज पर ट्रम्प् ने कहा, ‘‘ बहुत से लोग मुझसे सहमत होंगे। हमारा देश बंदी के लिए नहीं बना है। आप बंद कर देश को बर्बाद कर सकते हैं।’’ राष्ट्रपति ने कहा कि संकटग्रस्त अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए सामाजिक मेल-मिलाप से दूरी और पृथक रहने के उपाय को खत्म किया जाए या नहीं इसकी समीक्षा के लिए वह अगले हफ्ते स्थिति का आकलन करेंगे।’’
झारखंड के स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग के प्रधान सचिव डॉ. नितिन मदन कुलकर्णी ने आज कहा कि कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के संक्रमण को रोकने के लिये राज्य सरकार द्वारा राज्य स्तरीय कोरोना नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। उन्होंने सभी उपायुक्तों को जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष में उचित ढंग से कार्य सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। डॉ. कुलकर्णी ने कहा कि देश के विभिन्न राज्यों में लॉकडाउन होने के कारण अन्य राज्यों से झारखंड वापस आने वाले लोग कोरोना वायरस से संक्रमित भी हो सकते हैं। इसलिए राज्य सरकार ने पूरे राज्य में बंद लागू किया है ताकि यह बीमारी अपने तीसरे स्टेज (कम्युनिटी ट्रांसमिशन) में ना पहुंचे।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने व्यक्तिगत सुरक्षात्मक उपकरण (पीपीई) के उचित इस्तेमाल पर मंगलवार को दिशा-निर्देश जारी किए जिसका उपयोग एकांत देखभाल केंद्रों, अस्पतालों और प्रयोगशालाओं में काम कर रहे स्वास्थ्य कर्मियों तथा अन्य द्वारा किया जा रहा है।
कोरोना वायरस महामारी के चलते अंजुमन औकफ जामिया मस्जिद ने मंगलवार को लोगों से आग्रह किया कि वे मस्जिदों में समूह में नमाज पढ़ने न जाएं। अंजुमन के एक प्रवक्ता ने वक्तव्य जारी कर कहा, “जैसा कि इस्लामी इतिहास में उल्लिखित है, इस्लामी शिक्षा के आलोक में अंजुमन औकफ जामा मस्जिद लोगों से अपील करती है कि वे घर में नमाज पढ़ें क्योंकि कोरोना वायरस फैल रहा है। अंजुमन ने पहले ही श्रीनगर की जामा मस्जिद में कुछ समय के लिए सामूहिक नमाज स्थगित कर दी है।”
कोरोना वायरस से निपटने के लिए हरियाणा सरकार ने मंगलवार को हाल में चयनित 400 से अधिक डॉक्टरों को नियुक्त करने का फैसला किया है। इसके अलावा इस संक्रमण के खिलाफ मुहिम में प्रत्येक विभाग के लिए सौ करोड़ रुपये की निधि का सृजन किया है। सरकार ने अन्य स्वास्थ्य उपायों के अलावा, पीड़ितों के इलाज के लिए अस्पतालों को अधिसूचित करने के अलावा चार स्थानों पर निजी प्रयोगशालाओं को जांच करने की अनुमति देने का फैसला किया।
लॉकडाउन की घोषणा के बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय ने आवश्यक वस्तुओं को लेकर एडवाइजरी जारी की है। इसके अनुसार उचित मूल्य की दुकानें और खाद्य, किराना, फल, सब्जियां, डेयरी, मांस, मछली, पशु चारे की दुकानें खुली रहेंगी।
दिल्ली में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने देश में कोविड-19 की रोकथाम के स्तर और प्रबंधन की समीक्षा की और सामुदायिक निगरानी तथा संपर्क का पता लगाने की गुणवत्ता और मजबूती पर जोर दिया। हर्षवर्धन ने राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र के नियंत्रण कक्ष और जांच प्रयोगशालाओं का दौरा किया और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मौजूदा स्तर की समीक्षा की।
कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए राज्य सरकार द्वारा आदेश जारी करने के एक दिन बाद मंगलवार को पूरे हरियाणा में लॉकडाउन (बंद) कर दिया गया। लॉकडाउन आदेशों का उल्लंघन करने के लिए राज्यभर में पुलिस ने 90 लोगों को गिरफ्तार किया है।
राष्ट्र के नाम संबोधन के बाद पीएम मोदी ने ट्वीट किया कि लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है। पीएम ने बताया कि आवश्यक वस्तुएं, दवाइयां उपलब्ध रहेगी। उन्होंने लिखा कि केंद्र और विभिन्न राज्य सरकारें यह सुनिश्चित करने का प्रयास कर रही हैं।
केंद्रीय गृह मंत्रालय की तरफ से यात्रा और जरूरी सेवाओं को लेकर गाइडलाइन जारी की जाएगी। हॉटलाइन से मिलेगी मदद
आज के फैसले ने आपके घर के दरवाजे पर एक लक्ष्मण रेखा खींच दी है। आपको यह याद रखना है कि घर से बाहर पड़ने वाला आपका सिर्फ एक कदम, कोरोना जैसी गंभीर महामारी को आपके घर में ले आ सकता है। कोरोना से तभी बचा जा सकता है जब घर की लक्ष्मण रेखा ना लांघी जाए।
पीएम मोदी ने कहा कि राज्य सरकार सिर्फ स्वास्थ्य सुविधाओं पर ध्यान दें। पीएम मोदी ने कहा कि ये वक्त कदम-कदम संयम बरतने का है। ये धैर्य और अनुशासन का वक्त है।
पीएम मोदी ने कहा कि जब मैंने पिछली बार बात की थी तो मैंने कहा था कि मैं आपसे कुछ सप्ताह मांगने आया हूं। आने वाले 21 दिन हर नागरिक, हर परिवार के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। कोरोना वायरस की साइकिल तोड़ने के लिए 21 दिन बहुत अहम है। अगर 21 दिन नहीं संभले तो देश और आ्पका परिवार 21 साल पीछे चला जाएगा। कई परिवार हमेशा, हमेशा के लिए तबाह हो जाएगा। यह बात मैं पीएम के तौर पर नहीं एक परिवार के सदस्य के रूप में कह रहा हू।
पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना से बचने का सोशल डिस्टेंसिग के अलावा कोई तरीका नहीं है। कोई रास्ता नहीं है। कोरोना को फैलने से रोकना है तो उसके संक्रमण की जो साइकिल है उस साइकिल को तोड़ना ही होगा।
एक व्यक्ति सैकड़ों लोगों में फैला सकता है। इस तरह यह बीमारी आग की तरफ फैल सकती है। पीएम मोदी ने कहा कि दुनिया में कोरोना वायरस से संक्रिमित व्यक्ति की संख्या को 1 लाख तक पहुंचने में 67 दिन लगे। विश्व स्वास्थ्य संगठन की रिपोर्ट के अनुसार सिर्फ 11 दिन में यह 1 लाख नए लोग संक्रमित हो गए।
पीएम मोदी ने कहा कि इस लिए बाहर निकलना क्या होता यह 21 दिन के लिए भूल जाइए। घर में ही रहें, घर में ही रहे। यह इतनी तेजी से फैल रहा है कि तमाम तैयारियों और प्रयासों के बावजदू इन देशों में चुनौती बढ़ती ही जा रही है।
कोरोना महामारी से लड़ाई के लिए यह कदम बहुत ही आवश्यक है। निश्चित तौर पर इस लॉकडाउन की आर्थिक कीमत देश को चुकानी पड़ेगी। एक-एक भारतीय को बचाना। आपके जीवन को बचाना। आपके परिवार को बचाना, मेरी भारत सरकार की , हर सरकार की। हर स्थानीय निकाय की सबसे बड़ी प्राथमिकता है। इस लिए मेरी आपसे प्रार्थना करता हूं कि आप इस समय देश में जहां भी हैं, वहीं रहें। अभी के हालात को देखते हुए देश में लॉकडाउन 21 दिन का होगा।
पीएम मोदी ने मंगलवार को ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी। पीएम ने अपने ट्वीट में लिखा, वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के संबंध में कुछ महत्वपूर्ण बातें देशवासियों के साथ साझा करूंगा। आज, 24 मार्च रात 8 बजे देश को संबोधित करूंगा।इससे पहले प्रधानमंत्री ने 19 मार्च को देश को संबोधित करते हुए जनता कर्फ्यू का ऐलान किया था।
पीएम मोदी ने कहा कि हर कोई, हर वर्ग के लोग,परीक्षा की घड़ी में साथ आए, जनता कर्फ्य को हर भारतवासी ने सफल बनाया। एक दिन के जनता कर्प्यू से भारत ने दिखा दिया कि जब देश पर संकट आता है, जब मानवता पर संकट आता है तो किस प्रकार से हम सभी भारतीय मिल करमुकाबला करते हैं। आप सभी जनता कर्फ्यू की सफलता के लिए प्रशंसा के पात्र हैं।
पीएम मोदी ने कहा कि आप यह भी देख रहे हैं कि दुनिया के समर्थ से समर्थ देश को भी कैसे इस महामारी ने बेबस कर दिया है। ऐसा नहीं है कि यह देश प्रयास नहीं कर रहे। या उनके पास संसाधनों की कमी है। कोरोना वायरस इतनी तेजी से फैल रहा है कि तमाम तैयारियों और प्रयासों के बावजदू इन देशों में चुनौती बढ़ती ही जा रही है।
कुछ लोग इस गलतफहमी में हैं कि सोशल डिस्टेंसिग केवल मरीज के लिए है, बीमार लोगों की आवश्यक है। ये सोचना सही नहीं है। सोशल डिस्टेंसिंग हर नागरिक के लिए हर परिवार के लिए है। परिवार के हर सदस्य के लिए है। प्रधानमंत्री के लिए है। कुछ लोगों की लापरवाही आपके परिवार को, आपके दोस्तों को और आगे चल कर पूरे देश को बहुत बड़ी मुश्किल में झोक देगी।
पीएम मोदी ने कहा कि एक्सपर्ट भी यही कह रहे हैं कि इस वैश्विक महामारी कोरोना से प्रभावी मुकाबले के लिए एकमात्र विकल्प है सोशल डिस्टेंसिंग यानि एक दूसरे से दूर रहना। अपने घरों में ही बंद रहना। कोरोना से बचने का इसके अलावा कोई तरीका नहीं है। कोई रास्ता नहीं है। कोरोना को फैलने से रोकना है तो उसके संक्रमण की जो साइकिल है उसको तोड़ना ही होगा।