देश के तमाम मुस्लिम संगठन इस समय वक्फ कानून का विरोध कर रहे हैं। इसी बीच पीएम नरेंद्र मोदी अपने दो दिवसीय राजकीय दौरे पर सऊदी अरब पहुंच गए हैं। सऊदी अरब पहुंचने पर 21 गन सेल्यूट के साथ उनका स्वागत किया गया।

वक्फ कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दौरान AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने पीएम नरेंद्र मोदी की सऊदी यात्रा पर तंज कसा। मंगलवार को मंच से बोलते हुए उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी माशाल्लाह अब सऊदी अरब गए हैं, वहां पर मोहम्मद बिन सलमान से या हबीबी, या हबीबी बोलकर मिलेंगे और भारत में आकर कहेंगे कि इनको कपड़े देखकर पहचानो।

आसमान में सऊदी फाइटर जेट्स ने किया एस्कॉर्ट, एयरपोर्ट पर PM मोदी को मिला गन-सैल्यूट

‘देश में ध्रुवीकरण और विभाजन पैदा करने की योजना’

दिल्ली में वक्फ कानून के खिलाफ हुए इस कार्यक्रम में जमात-ए-इस्लामी हिंद के अध्यक्ष सदातुल्लाह हुसैनी ने कहा, “आज हमने यह संदेश देने की कोशिश की है कि यह कानून असंवैधानिक है। यह मुस्लिम अधिकारों का उल्लंघन है… यह देश में ध्रुवीकरण और विभाजन पैदा करने की योजना है… सभी मुख्यधारा के मुस्लिम संगठन और संप्रदाय इस कानून के खिलाफ लड़ाई लड़ने के लिए यहां एक साथ हैं। हमें पूरा विश्वास है कि सुप्रीम कोर्ट इस अधिनियम को ‘असंवैधानिक’ घोषित करेगा।”