PM Modi Varanasi Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को वाराणसी में मॉरीशस के प्रधानमंत्री डॉ. नवीनचंद्र रामगुलाम संग द्विपक्षीय वार्ता की। पीएम मोदी और प्रधानमंत्री डॉ. नवीनचंद्र के बीच बातचीत के बाद दोनों देशों के भीच कई MoUs साइन किए गए। इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि मुझे यह कहते हुए गर्व हो रहा है कि भारत और मॉरीशस सिर्फ साझेदार नहीं, बल्कि एक परिवार हैं।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मॉरीशस भारत की Neighbourhood First नीति और विजन महासागर का एक महत्वपूर्ण स्तंभ है। मार्च में मुझे मॉरीशस के राष्ट्रीय दिवस समारोह में शामिल होने का सौभाग्य मिला था। उस समय, हमने अपने संबंधों को बढ़ी हुई रणनीतिक साझेदारी का दर्जा दिया था। आज, हमने द्विपक्षीय सहयोग के सभी पहलुओं की विस्तार से समीक्षा की है। हमने क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर भी विचार साझा किए। मैं चागोस समझौते के समापन पर प्रधानमंत्री रामगुलाम और मॉरीशस की जनता को हार्दिक बधाई देता हूं।

पीएम मोदी ने आगे कहा कि भारत के बाहर पहला जन औषधि केंद्र मॉरीशस में स्थापित किया गया है। आज हमने निर्णय लिया है कि भारत मॉरीशस में आयुष उत्कृष्टता केंद्र, 500 बिस्तरों वाले सर शिवसागर रामगुलाम राष्ट्रीय (SSRN) अस्पताल, पशु चिकित्सा विद्यालय और पशु चिकित्सालय के निर्माण में सहयोग देगा। हम चागोस समुद्री संरक्षित क्षेत्र, SSR अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के ATC टावर, राजमार्ग और रिंग रोड के विस्तार जैसी परियोजनाओं को भी आगे बढ़ाएंगे। यह पैकेज सहायता नहीं, बल्कि हमारे साझा भविष्य में एक निवेश है। पिछले साल मॉरीशस में UPI और RuPay कार्ड लॉन्च किए गए थे। अब हम स्थानीय मुद्रा में व्यापार को सक्षम बनाने की दिशा में काम करेंगे।

मॉरीशस के प्रधानमंत्री ने क्या कहा?

मॉरीशस के प्रधानमंत्री डॉ. नवीनचंद्र रामगुलाम ने कहा कि भारत अपनी विभिन्न सरकारों के जरिए मॉरीशस की प्रगति और विकास की यात्रा में उसके साथ रहा है। हमने राष्ट्रीय विकास के प्रमुख क्षेत्रों में भारत की उदार सहायता और विशेषज्ञता का लाभ उठाया है, जिसमें स्वास्थ्य, शिक्षा, क्षमता निर्माण, नवीकरणीय ऊर्जा, बुनियादी ढाँचा और समुद्री सुरक्षा शामिल हैं, लेकिन इन्हीं तक सीमित नहीं। इन क्षेत्रों में भारत का समय पर दिया गया समर्थन मॉरीशसवासियों के जीवन स्तर को बेहतर बनाने में ठोस बदलाव ला रहा है… जैसा कि प्रधानमंत्री ने कहा, यह शिक्षा, ऊर्जा, बुनियादी ढांचे और स्वास्थ्य सेवाओं के लिए एक विशेष आर्थिक पैकेज है। प्रधानमंत्री जी, आपके आशीर्वाद से आयुर्वेदिक केंद्र भी एक असाधारण केंद्र होगा।

पीएम नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में रोड शो भी किया

इससे पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में एक रोड शो किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वाराणसी आगमन पर गर्मजोशी से स्वागत किया गया। उन्होंने शहर में पुलिस लाइन से होटल ताज तक रोड शो किया। पीएम नरेंद्र मोदी दोपहर में देहरादून जाएंगे और शाम 4:15 बजे उत्तराखंड के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे और शाम 5:00 बजे एक उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करेंगे।

इससे पहले विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने प्रधानमंत्री मोदी के साथ द्विपक्षीय बैठक से पहले रामगुलाम से मुलाकात की। उत्तर प्रदेश के मंत्री दयाशंकर मिश्रा ने प्रधानमंत्री मोदी और मॉरीशस के प्रधानमंत्री रामगुलाम के बीच द्विपक्षीय बैठक का स्वागत करते हुए कहा कि इससे दोनों देशों के बीच संबंध और मजबूत होंगे। मिश्रा ने एएनआई को बताया कि मॉरीशस को दुनिया का दूसरा भारत माना जाता है।

मॉरीशस के प्रधानमंत्री रामगुलाम 9 सितंबर को काशी पहुंचे थे। इस दौरान उनका औपचारिक स्वागत किया गया तथा उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने उनका स्वागत किया था।

यहां भी पढ़ें- संघ के परिवर्तन पुरुष मोहन भागवत: गणवेश से विचारधारा तक बदलाव, बहस और नेतृत्व की भूमिका

मॉरीशस के पीएम की यह यात्रा मार्च 2025 में प्रधानमंत्री मोदी की मॉरीशस की राजकीय यात्रा से उत्पन्न सकारात्मक गति पर आधारित है, जिसके दौरान दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों को ‘संवर्धित रणनीतिक साझेदारी’ तक बढ़ाया था।

वहीं, वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम के विरोध को लेकर कांग्रेस नेताओं ने योजना बनाई थी। हालांकि, प्रशासन ने उनकी इस योजना को सफल नहीं होने दिया। पुलिस ने दर्जनों कांग्रेस नेताओं को पुलिस ने हाउस अरेस्ट किया। कांग्रेस जिलाध्यक्ष रामराज गोंड़ के साथ ही कांग्रेस के जगदीश मिश्रा शत्रुंजय मिश्रा,आशुतोष दुबे समेत कई लोगों को बीती रात उनके घरों में नजरबंद किया गया। कांग्रेस नेताओं ने गुरुवार को वाराणसी में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का विरोध करने की योजना बनाई थी, इसके लिए सभी कांग्रेसी नेता राबर्ट्सगंज स्थित कांग्रेस के नेता जगदीश मिश्रा के घर एकत्रित हुए थे। कांग्रेस जिलाध्यक्ष रामराज गोंड़ ने आरोप लगाया कि योगी सरकार पुलिस के बल पर आवाज दबाने का काम कर रही है। कहा कि बीजेपी वोट चोरी करके सत्ता में आई है।

यहां भी पढ़ें- एशिया कप को लेकर भड़के संजय राउत