रविवार को पीएम मोदी के राजस्थान के बांसवाड़ा में दिए गए भाषण को लेकर हंगामा जारी है। उन्होंने कहा था कि कांग्रेस अगर सत्ता में आई तो वो देश की संपत्ति घुसपैठियों में बांट देगी। इसके बाद इस मामले पर लगातार सियासत जारी है। अब एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी के भाई अकबरुद्दीन ओवैसी ने इस मुद्दे पर कहा कि यह मुल्क हमारा था, हमारा है और हमारा ही रहेगा।
अकबरुद्दीन ओवैसी ने पीएम के बयान पर पलटवार करते हुए कई ऐसे भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के नाम गिनाएं जो बड़े परिवारों से संबंध रखते हैं। उन्होंने कहा कि वाजपेयी और उनके भाई-बहन 7 हैं। योगी आदित्यनाथ और उनके भाई-बहन भी 7 हैं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और उनके भाई-बहन भी 7 हैं। पीएम नरेंद्र मोदी और उनके भाई-बहन संख्या में 6 हैं।
हम मुस्लमान घुसपैठिए नहीं है
अकबरुद्दीन ओवैसी ने एक जनसभा में कहा कि हम मुस्लमान घुसपैठिए नहीं हैं। हम वो हैं जिन्होंने इस देश को ताजमहल की खूबसूरती दी है, कुतुब मीनार की बुलंदी दी है। लाल किला, गोलकुंडा, मक्का मस्जिद, जामा मस्जिद और चार मीनार दिया है। हमने इस मुल्क को सजाया-संवारा है। उन्होंने आगे कहा कि हम सभी इसी मुल्क के बाशिंदे हैं। ये मुल्क हमारा था, हमारा है और हमारा ही रहेगा। हमें यहां से कोई निकाल नहीं सकता है। मरने के बाद भी इसी मुल्क की मिट्टी में दफ्न होने वालों का नाम मुस्लमान है।
ओवैसी ने पीएम मोदी को बताया हिटलर
इस मुद्दे को लेकर एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने भी पीएम पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी इस देश के प्रधानमंत्री हैं और उन्हें भारत की इतनी बड़ी आबादी के लिए ऐसी बात कहना शोभा नहीं देता है। वे देश के पीएम हैं आप किसी चौपाल के नेता नहीं हैं। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी मुसलमानों पर ज्यादा बच्चे पैदा करने का आरोप लगाते हैं लेकिन क्या वे बताएंगे कि उनके कितने भाई बहन हैं। उनके भाषण को सुनकर लगा कि हिटलर बोल रहा है, भारत का वजीर-ए-आजम नहीं बोल रहा है।
ओवैसी ने आगे कहा कि पीएम मोदी पहले भी संसद में कह चुके हैं कि आज भारत का मुस्लमान 1930 के जर्मनी के यहूदियों की तरह खुद को समझ रहा है। हिटलर ने भी यहूदियों को गैस चैंबर में डालने से पहले उनके खिलाफ भाषण देने शुरु किया था और आज नरेंद्र मोदी भी उसी तरह की बात कर रहें हैं। उन्होंने पीएम से सवाल करते हुए कहा कि हमें यह बताएं कि हमने किसकी दौलत छीन ली हैं और किस पर कब्जा किया है। ओवैसी ने कहा कि पीएम सरासर झूठ बोल रहे हैं। मुस्लमानों को पीएम घुसपैठिया बताते हैं लेकिन हमने संसद में उनसे कई बार सवाल किए हैं कि हमें बताएं कि देश में कुल कितने घुसपैठियें हैं। इस सवाल का उनके पास जवाब नहीं होता है।
ये है मामला
बता दें कि प्रधानमंत्री ने राजस्थान में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा था कि पहले जिनकी सरकार थी उन्होंने कहा था कि देश की संपत्ति पर पहला अधिकार मुसलमानों का है और जिनके ज्यादा बच्चे हैं, संपत्ति उनको बांटेंगे। इसी के साथ उन्होंने अपने भाषण में घुसपैठिये शब्द का इस्तेमाल भी किया था। पीएम मोदी ने कहा था कि कांग्रेस अगर सत्ता में आई तो वो माताओं-बहनों का मंगलसूत्र भी नहीं बचने देगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस आपकी कमाई घुसपैठियों को बांट देगी और आपकी संपत्ति छीन लेगी।