PM Modi Delhi Elections: दिल्ली विधानसभा चुनाव प्रचार लगभग अपने अंतिम चरण में प्रवेश कर चुका है। इसी कड़ी में रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आरके पुरम में जनसभा को संबोधित किया। पीएम मोदी इस दौरान दिल्ली की जनता को संबोधित कर ही रहे थे कि इसी दौरान उनकी नजर सभा में आई एक लड़की पर पड़ी। इस दौरान पीएम मोदी ने एसपीजी को आदेश दिया। उन्होंने कहा, ‘एसपीजी के लोग उस बेटी से तस्वीर ले लीजिए। प्रधानमंत्री ने बच्ची को संबोधित करते हुए कहा कि वो उस चित्र पर अपना नाम और पता जरूर लिख दे। पीएम मोदी ने बच्ची से वादा किया कि वो उसको जरूर पत्र लिखेंगे। इसके बाद एसपीजी ने इस बच्ची से चित्र ले लिया।

दरअसल, बच्ची जनसभा में पीएम मोदी की तस्वीर लेकर आई थी। जिस पर अचानक प्रधानमंत्री की नजर पड़ी। इस दौरान उन्होंने अचानक अपने भाषण को बीच में रोककर एसपीजी से कहा कि वो बच्ची से तस्वीर ले लें।

इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली का आम आदमी पार्टी की सरकार पर जमकर निशाना साधा। पीएम मोदी ने कहा कि दिल्ली की आपदा पार्टी ने यहां के 11 साल बर्बाद कर दिए हैं। दिल्ली के हर परिवार से मेरी प्रार्थना है कि राज्य में हमें आप सबकी सेवा का मौका जरूर दें। मैं गारंटी देता हूं कि आपकी हर मुसीबत हर परेशानी को दूर करने के लिए खप जाऊंगा।

‘मोदी पूर्वांचल से ही सांसद बन कर आया है’, PM का AAP पर करारा हमला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज बसंत पंचमी का पावन अवसर है। आप सभी को बसंत पंचमी का बहुत-बहुत शुभकामनाएं। मेरी कामना है कि मां सरस्वती का आशीर्वाद दिल्लीवासियों पर, देशवासियों पर बना रहे। हमारा आर के पुरम एक भारत श्रेष्ठ भारत का बेहतरीन उदाहरण है। यहां देश के अलग-अलग राज्यों के हजारों लोग एक साथ रहते हैं। उसमें से बहुत से मेरे साथी सरकार में सेवा दे रहे हैं। मोदी जैसे काम करने वाले प्रधानमंत्री को ताकत देने का काम करते हैं।

पीएम मोदी ने कहा कि हम देख रहे हैं कि वोटिंग से पहले ही, झाड़ू के तिनके बिखर रहे हैं’…’आप-दा’ के नेता इसे छोड़ रहे हैं, वे जानते हैं कि लोग ‘आप-दा’ से नाराज हैं, वे (लोग) इस पार्टी से नफरत करते हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि कल बजट आने के बाद से पूरा मिडिल क्लास कह रहा है कि ये बजट, भारत के इतिहास में मिडिल क्लास के लिए सबसे फ्रेंडली बजट है। हमारी सरकार ने 12 लाख रुपए तक की आमदनी पर इनकम टैक्स पूरी तरह जीरो कर दिया है। इससे मध्यम वर्ग के लोगों के हजारों रुपए बचेंगे। बता दें, दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान होगा जबकि नतीजे 8 फरवरी को घोषित किए जाएंगे।

यह भी पढ़ें-

जब फूट-फूट कर रोने लगे अयोध्या के सांसद अवधेश प्रसाद, विश्वास नहीं होता तो देखें VIRAL VIDEO

मखाना बोर्ड के ऐलान से क्या NDA को बिहार विधानसभा चुनाव में कोई फायदा होगा?