ओमीक्रोन के लगातार बढ़ते मामलों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि कोरोना वायरस के नए स्वरूप के खिलाफ लड़ाई में पर्सनल अलर्टनेस और अनुशासन देश की बड़ी ताकत हैं। मोदी ने ‘मन की बात’ रेडियो कार्यक्रम में कहा कि भारत ने अपने वैक्सीनेशन कैंपेन में “जबरदस्त सफलता” हासिल की है, लेकिन वायरस के नए वैरियंट के कारण सतर्क रहने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि हमारे वैज्ञानिक इस नए ओमीक्रोन वैरियंट पर लगातार नजर रख रहे हैं। उन्हें हर रोज नए आंकड़े मिल रहे हैं और उनके सुझावों के आधार पर कदम उठाए जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के नए वैरियंट के खिलाफ लड़ाई में पर्सनल अलर्टनेस और अनुशासन देश की बड़ी ताकत हैं। उन्होंने कहा कि हमारी सामूहिक ताकत कोरोना वायरस को हराएगी। हमें जिम्मेदारी की इस भावना के साथ 2022 में प्रवेश करना है।

मोदी ने रविवार को ‘मन की बात’ में ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह का भी जिक्र किया, जिन्होंने तमिलनाडु के कुन्नूर के निकट हुए हेलीकॉप्टर हादसे में गंभीर रूप से घायल होने के बाद पिछले सप्ताह बेंगलुरु के एक सैन्य अस्पताल में दम तोड़ दिया था। इस हादसे में प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और सशस्त्र बलों के 11 कर्मियों की मौत हो गई थी। आठ दिसंबर को हुए इस हादसे में केवल ग्रुप कैप्टन सिंह ही जीवित बचे थे। प्रधानमंत्री ने ग्रुप कैप्टन सिंह को शौर्य चक्र से सम्मानित किए जाने के कुछ सप्ताह बाद उनके द्वारा अपने स्कूल को लिखे प्रेरणादायी पत्र का भी जिक्र दिया।

अरुणाचल प्रदेश के लोगों का एक अनूठा अभियान: पीएम मोदी ने बताया कि अरुणाचल प्रदेश के लोगों ने एक अनूठा अभियान चला रखा है, जिसका नाम दिया है अरुणाचल प्रदेश एयरगन सरेंडर अभियान, इस मिशन में लोग स्वेच्छा से अपनी एयरगन सरेंडर कर रहे हैं ताकी यहां पक्षियों के शिकार पर रोक लगाइ जा सके। उन्होंन बताया कि लेकिन धीरे-धीरे अब जंगलों में पक्षियों की संख्या में कमी आने लगी है | इसे सुधारने के लिए ही इस अभियान का आगाज किया गया है। पीएम के अनुसार, अरुणाचल प्रदेश पक्षियों की 500 से भी अधिक प्रजातियों का घर है। इनमें कुछ ऐसी देसी प्रजातियाँ भी शामिल हैं, जो दुनिया में कहीं और नहीं पाई जाती हैं।

‘परीक्षा पे चर्चा’ : प्रधानमंत्री ने कहा कि वह हर साल की तरह ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम में छात्रों से संवाद करने की योजना बना रहे हैं और उन्होंने छात्रों एवं अन्य से इसके लिए माईगोवडॉटइन पर पंजीकरण करने की अपील की। उन्होंने पुस्तकें पढ़ने की आदत की प्रशंसा करते हुए कार्यक्रम के श्रोताओं से ऐसी पांच किताबों के बारे में बताने को कहा, जो इस साल उनकी पसंदीदा रहीं है।

सर्बियाई विद्वान की तारीफ की: मोदी ने द्विभाषी संस्कृत-सर्बियाई शब्दकोश तैयार करने वाले सर्बियाई विद्वान डॉ. मोमिर निकिच का जिक्र करते हुए कहा कि दुनियाभर में भारतीय संस्कृति के बारे में जानने को लेकर दिलचस्पी बढ़ रही है।