संसद में बजट सत्र के दौरान देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के दौरान अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस समेत विपक्षी दलों पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने अपने भाषण की शुरुआत ही विपक्षी दलों पर तंज के जरिए की। इसके साथ ही पीएम मोदी ने परिवारवाद को लेकर बीजेपी पर लगने वाले आरोपों का जवाब भी दिया है और कहा कि कुछ लोग एक ही प्रोडक्ट को बार-बार लॉन्च करने की कोशिश कर रही है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने परिवारवाद पर हमला बोलते हुए कहा कि देश के कई विपक्षी दल परिवारवाद का पालन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि परिवार का मतलब यह है एक ही परिवार के किसी सदस्य का पार्टी के शीर्ष पर बैठना ही असली परिवारवाद है। बता दें कि कई विपक्षी दल आए दिन बीजेपी पर भी परिवारवाद का भी आरोप लगाते थे। इसमें सबसे पहले जिक्र बीजेपी के दिग्गज नेता राजनाथ सिंह के बेटे पंकज सिंह का होता था। इसको लेकर आज पीएम मोदी ने कहा कि बीजेपी में कोई भी परिवारवाद नहीं है। उन्होंने राजनाथ सिंह का नाम लेते हुए कहा कि राजनाथ सिंह के बेटे का राजनीति में होना किसी भी तरह का परिवारवाद नहीं है।
पीएम मोदी ने आज अपने भाषण की शुरुआत के साथ ही विपक्ष पर हमलावर दिखे। कांग्रेस के वायनाड से सांसद राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा पर हैं। इसको लेकर भी पीएम मोदी ने कहा कि एक ही प्रोडक्ट बार-बार लॉन्च करने के चक्कर में कांग्रेस की बलि चढ़ाई चलाई गई है। उन्होंने कहा कि जनसमर्थन से अगर कोई भी उच्च पद पर पहुंचता है, तो वह परिवारवाद नहीं है। उन्होंने कहा कि एक परिवार द्वारा ही पार्टी के सारे फैसले लेना ही असल परिवारवाद है। उन्होंने कहा कि न तो राजनाथ सिंह की कोई पार्टी नहीं है और न ही अमित शाह की कोई अपनी पॉलिटिकल पार्टी है।
विपक्ष की भूमिका निभाने में विफल रही है कांग्रेस
पीएम मोदी ने कांग्रेस पार्टी पर तगड़ा हमला बोलते हुए कहा कि विपक्ष के रूप में अपनी जिम्मेदारी निभाने में कांग्रेस विफल रही है। मोदी ने कहा कि मैंने हमेशा कहा कि देश को एक अच्छे विपक्ष की जरूरत है। पीएम ने कहा कि बहुत लोग चुनाव लड़ने का हौंसला खो चुके हैं। कई लोग सीट बदलने की फिराक में भी है। इतना ही नहीं, लोकसभा के कई सदस्य अब राज्य सभा जाना चाहते हैं। वे विपक्ष के तौर पर अपनी जिम्मेदारी निभाने में नाकाम रहे हैं।
कांग्रेस को विकास की रफ्तार से दिक्कत
पीएम मोदी ने कहा कि वे विपक्ष के संकल्प की सराहना करते हैं, क्योंकि उन्होंने लंबे वक्त तक सत्ता से बाहर रहने का संकल्प लिया है। जनता विपक्ष को जरूर जवाब देगी। प्रधानमंत्री ने कहा कि अगले चुनाव में दर्शक दीर्घा में बहुत से लोग दिखेंगे। पीएम मोदी ने कहा कि देश में आज जिस रफ्तार से काम हो रहा है, कांग्रेस ने कभी उसकी कल्पना ही नहीं की थी। पीएम ने कहा कि हमारी सरकार नेत गरीबों के लिए चार करोड़ घर बनाए हैं। मोदी ने दावा किया कि गरीबों के लिए 80 लाख पक्के मकान बनाने का काम किया है। कांग्रेस की रफ्तार से अगर घर बनते तो क्या होता, इसका हिसाब लगाया जाए तो 100 साल बाद ही इतना काम हो पाता है।
