प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मध्यप्रदेश के खजुराहो पहुंचे हैं। यहां पीएम ने केन-बेतवा लिंक परियोजना की आधारशिला रखी। इस दौरान उन्होंने मध्यप्रदेश के CM मोहन यादव की सरकार को एक साल पूरा होने पर बधाई दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “पिछले 1 साल में विकास को नई गति मिली है। आज करोड़ों रुपये की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया गया है।”
PM मोदी ने क्रिसमस की बधाई देते हुए कहा, “आज पूरा विश्व क्रिसमस मना रहा है। मैं देश और दुनिया में ईसाई समुदाय के लोगों को शुभकामनाएं देता हूं।”
पीएम मोदी के भाषण की बड़ी बातें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “आज केन-बेतवा नदी जोड़ो परियोजना का भी शिलान्यास किया गया है। मैं इन परियोजनाओं के लिए प्रदेशवासियों को बधाई देना चाहता हूं। आज भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती मनाई जा रही है। यह सुशासन का पर्व भी है। सुशासन भाजपा की पहचान है।”
कांग्रेस पर साधा निशाना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, “पहले कांग्रेस सरकार घोषणाएं करने में माहिर थी, लेकिन लोगों को उसका लाभ कभी नहीं मिला। प्रधानमंत्री बनने के बाद मैं प्रगति के कार्यक्रम के विश्लेषण में पुरानी परियोजनाओं को देखता हूं। मुझे आश्चर्य होता है कि 35-40 साल पहले जो शिलान्यास किया गया था, वहां बाद में एक इंच भी काम नहीं हुआ। कांग्रेस सरकारों में उन योजनाओं को लागू करने की न तो नीयत थी और न ही गंभीरता। आज हम पीएम किसान सम्मान निधि जैसी योजनाओं का लाभ देख रहे हैं। किसान सम्मान निधि से मध्य प्रदेश के किसानों को 12 हजार रुपये मिल रहे हैं।”
‘आतिशी को गिरफ्तार करने की साजिश’, AAP की योजनाओं को लेकर विवाद पर अरविंद केजरीवाल का बड़ा दावा
‘हमने पुराने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं’
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा, “मैं विश्लेषण करने में माहिर विद्वानों से अनुरोध करूंगा कि आजादी के 75 साल हो गए हैं, एक बार विकास तो होना ही चाहिए। विकास, जनहित, सुशासन के 100-200 पैरामीटर तय किए जाएं और फिर हिसाब लगाया जाए कि जहां कांग्रेस, लेफ्ट और कम्युनिस्टों ने सरकार चलाई, वहां क्या काम हुआ और जहां भाजपा को सरकार चलाने का मौका मिला, वहां क्या हुआ? मैं विश्वास के साथ कहता हूं कि देश में जहां-जहां भाजपा को सेवा करने का मौका मिला है, हमने पुराने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं और जनहित, जनकल्याण और विकास के कामों में सफलता हासिल की है। देश देखेगा कि हम आम लोगों के प्रति कितने समर्पित हैं। हम स्वतंत्रता सेनानियों के सपनों को साकार करने के लिए दिन-रात मेहनत करते हैं।”