पश्चिम बंगाल, लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) के लिहाज से बीजेपी के लिए कितना अहम है, यह बात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बंगाल में एक्टिविटीज बता रही है। पिछले 9 दिनों में पीएम मोदी (PM Modi in Siluguri) का आज तीसरा दौरा रहा। आज PM मोदी सिलीगुड़ी में थे और यहां से उन्होंने एक बार फिर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर महिला सुरक्षा को लेकर तगड़ा हमला बोला है। इसके साथ ही आज पीएम ने सिलीगुड़ी को 4500 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास और लोकार्पण भी किया है।
PM मोदी ने सिलीगुड़ी में रेल और रोड प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन और शिलान्यास किया है। इस दौरान उन्होंने जनता को भी संबोधित किया और राज्य सरकार को आड़े हाथों लिया है। PM ने कहा है कि टीएमसी वालों को भतीजे (ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी) की चिंता है। वहीं, कांग्रेस वालों को शाही परिवार के बेटे-बेटियों की चिंता है। ये आपकी चिंता क्या करेंगे।
गौरतलब है कि PM मोदी इससे पहले 6 मार्च को कोलकाता में थे, जहां उन्होंने देश की पहली अंडर ग्राउंड मेट्रो का उद्घाटन किया था। इतना ही नहीं, इसके बाद उन्होंने संदेशखाली से 85 किलोमीटर दूर बारासात में एक बड़ी रैली की थी। वे संदेशखाली की पीड़ित महिलाओं से भी मिले थे और ममता बनर्जी पर महिलाओं के खिलाफ अत्याचार करने वाले आरोपियों को संरक्षण देने के आरोप लगाए थे।
मार्च के पहले ही दिन पहुंचे थे बंगाल
इतना ही नहीं, महीने की शुरुआत में पहले ही दिन पीएम ने पश्चिम बंगाल के आरामबाग में जनसभा को संबोधित किया था और राजभवन में ममता बनर्जी से मुलाकात की थी। 2 मार्च को उन्होंने नदिया जिले के कृष्णानगर में 15 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट्स का इनॉगरेशन किया था। हालांकि ममता बनर्जी ने पीएम मोदी से मुलाकात के तुरंत बाद कोई भी विवादित बयान नहीं दिया था।
बता दें कि पीएम मोदी ने आज जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आजादी के बाद लंबे समय तक पूर्वी भारत के विकास को, यहां के हितों को नजरअंदाज किया गया। हमारी सरकार पूर्वी भारत को देश के विकास का ग्रोथ इंजन मानकर चलती है। अब इस क्षेत्र में कनेक्टिविटी पर अभूतपूर्व निवेश हो रहा है। एक समय था, जब नॉर्थ-ईस्ट की तरफ बढ़ते ही ट्रेनों की रफ्तार धीमी हो जाती थी।
पीएम मोदी ने कहा है कि हमारी सरकार का प्रयास नॉर्थ बंगाल में भी ट्रेनों की रफ्तार वैसी ही बढ़ाने का है, जैसे पूरे देश में बढ़ाया जा रहा है। अब तो नॉर्थ बंगाल से बांग्लादेश के लिए भी रेल कनेक्टिविटी शुरू हो गई है।
फिर किया परिवार का जिक्र
प्रधानमंत्री ने आज एक बार फिर अपने परिवार का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि जो परिवार का सदस्य होता है, वो आपके सुख-दुख का भी साथी होता है। मैं जानता हूं कोरोना के दौरान मेरे गरीब परिवार कितनी बड़ी चिंता से घिरे हुए थे, इसलिए मोदी ने देश के अपने परिवारजनों को मुफ्त राशन देने की योजना शुरू की।
पीएम मोदी ने कहा कि मेरा मकसद था कि किसी गरीब के घर का चूल्हा बुझना नहीं चाहिए, किसी गरीब के घर के बच्चे को भूखा नहीं सोने देंगे।