PM Modi in Dindori Rally: लोकसभा चुनावों को लेकर राजनीतिक विश्लेषक स्पष्ट तौर पर यह मानते रहे हैं कि इस बार बीजेपी के लिए सबसे ज्यादा मुश्किल महाराष्ट्र और बिहार में हो सकती है। संभवतः इसके चलते ही पीएम मोदी महाराष्ट्र में पूरी ताकत झोंक रहे हैं और राज्य के दो प्रमुख विपक्षी नेताओं यानी उद्धव ठाकरे और शरद पवार पर जबरदस्त हमलावर हैं। आज उन्होंने महाराष्ट्र के डिंडोरी में एक जनसभा के दौरान फिर कुछ ऐसा ही किया लेकिन उनके भाषण में शिवसेना के जनक बालासाहेब ठाकरे का जिक्र भी हुआ।

दरअसल, डिंडोरी की एक रैली में अपने भाषण के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे गुट की शिवसेना को नकली शिवसेना बताते हुए कहा कि 4 जून के बाद नकली शिवसेना और नकली एनसीपी का कांग्रेस में विलय होना पक्का है। उन्होंने कहा कि ऐसा होने उन्हें सबसे ज्यादा याद बालासाहेब ठाकरे की आएगी।

विनाश से दुखी हो रहे होंगे बालासाहेब ठाकरे

मोदी ने बालासाहेब का जिक्र करते हुए कहा कि उनका मानना था कि जिस दिन शिवसेना कांग्रेस की राह पर चलने लगेगी, उस दिन उनकी शिवसेना का अंत हो जाएगा। पीएम मोदी ने कहा कि यह जो भी विनाश हो रहा है, यह बालासाहेब ठाकरे को सबसे ज्यादा दुखी कर रहा होगा।

रैली के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि बालासाहेब ठाकरे का सपना था कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण हो। यह सपना पूरा हुआ, लेकिन इससे सबसे ज्यादा चिढ़ नकली शिवसेना को हो रही है। कांग्रेस ने प्राण-प्रतिष्ठा का निमंत्रण ठुकरा दिया। नकली शिवसेना ने भी वही रास्ता चुना।

राम मंदिर का नाम लेकर उठाए सवाल

कांग्रेस और उद्धव गुट के गठबंधन के गठबंधन को लेकर पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस के लोग मंदिर को लेकर बकवास कर रहे हैं। नकली शिवसेना पूरी तरह से चुप है। उनकी साझेदारी पाप की साझेदारी है और उनका पाप पूरी दुनिया के सामने उजागर हो गया है। चार चरणों के चुनाव में जनता ने उन्हें हर तरफ से हरा दिया है।

धर्म के आधार पर बंटवारे में जुटी कांग्रेस

वहीं कांग्रेस पार्टी पर करारा हमला बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस की सोच है कि देश की सरकारें जितना बजट बनाती हैं, उसका 15 प्रतिशत सिर्फ अल्पसंख्यक पर खर्च हो, यानी धर्म के आधार पर बजट का भी बंटवारा। धर्म के आधार पर इन्होंने देश को बांटा और आज भी वो धर्म के आधार पर भांति-भांति के बंटवारे करने में लगे हुए हैं।