Lok Sabha Elections 2024: देश में लोकसभा चुनाव की सरगर्मियां तेज हो गई हैं। 19 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए वोटिंग होगी। इसी बीच राजनीतिक दल प्रचार अभियान में तेजी से जुट गए हैं। पीएम मोदी आज बस्तर में रैली करेंगे। वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अरुणाचल प्रदेश में के सिंयाग जिले में पहुंचेंगे और चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। वहीं, कांग्रेस नेता और वायनाड सांसद राहुल गांधी मध्यप्रदेश के दौरे पर रहेंगे।

छत्तीसगढ़ के वन मंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री विजय संकल्प शंखनाद रैली की शुरुआत करेंगे। यह बस्तर की धरती से शुरू होगी। पीएम मोदी बस्तर लोकसभा क्षेत्र के आमाबल गांव में एक रैली को संबोधित करेंगे। उन्होंने कहा कि बीजेपी छत्तीसगढ़ में 11 की 11 सीटों पर काबिज होगी। बीजेपी ने पहले ही 400 सीटों का टारगेट तय कर लिया है और उसे हासिल कर ही लेंगे। पीएम छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय के साथ आएंगे।

अमित शाह अरुणाचल प्रदेश के दौरे पर जाएंगे

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पार्टी उम्मीदवारों के लिए प्रचार करने के लिए अरुणाचल प्रदेश का दौरा करेंगे। इसके साथ ही वह लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर राज्य के बीजेपी नेताओं के साथ बैठक करेंगे। पूर्वोत्तर राज्य में 19 अप्रैल को पहले चरण में दो लोकसभा और 50 विधानसभा क्षेत्रों के लिए एक साथ वोटिंग होगी। बीजेपी ने विधानसभा सीटों के लिए उम्मीदवार खड़े कर दिए हैं। बीजेपी ने केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू को अरुणाचल पश्चिम संसदीय क्षेत्र से और मौजूदा सांसद तापिर गाओ को पूर्वी संसदीय सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है।

राहुल गांधी की मध्यप्रदेश में जनसभा

मध्य प्रदेश की मंडला समेत छह सीटों पर लोकसभा चुनावों में पहले चरण में 19 अप्रैल को वोटिंग होनी है। राहुल गांधी मध्य प्रदेश में अपने चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत आठ अप्रैल यानी सोमवार को सिवनी जिले की धनौरा से करेंगे। राहुल गांधी मंडला लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार ओमकार सिंह मरकाम के समर्थन में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे।

मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने जानकारी देते हुए कहा कि 8 अप्रैल दिन सोमवार को राहुल गांधी मध्य प्रदेश के दौरे पर रहेंगे। यहां सुबह 11 बजे भोपाल से हेलीकॉप्टर के जरिये वह दोपहर 12.40 बजे सिवनी जिले के धनौरा पहुंचेंगे और एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। बता दें कि एमपी में कुल 29 लोकसभा सीटें हैं और बीजेपी ने पिछली बार राज्य की 28 सीटों पर कब्जा जमा लिया था।