Sanjay Raut Target PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘वह इंसान हैं और गलतियां कर सकते हैं’ वाले बयान पर शिवसेना यूबीटी के सांसद संजय राउत ने तंज कसा है। उन्होंने कहा, ‘वह (मोदी) भगवान हैं। मैं उन्हें इंसान नहीं मानता। भगवान तो भगवान होता है। अगर कोई खुद को अवतार बताता है तो वह इंसान कैसे हो सकता है। वह विष्णु के 13वें अवतार हैं। भगवान माना जाने वाला कोई व्यक्ति अगर यह कहता है कि वह इंसान है, तो कुछ गड़बड़ है। इसमें केमिकल लोचा है।’
शिवसेना यूबीटी के सांसद ने मीडिया से बातचीत में यह भी कहा कि आगामी स्थानीय चुनाव शिवसेना यूबीटी अकेले ही लड़ेगी। संजय राउत ने कहा, ‘हम मुंबई और नागपुर महानगरपालिका में अपने दम पर लड़ेंगे, जो भी होगा, होगा। हमें खुद देखना होगा। हम नागपुर में अपने दम पर लड़ेंगे। उद्धव ठाकरे ने हमें ऐसा संकेत दिया है। मैंने अभी हमारे शहर शिवसेना प्रमुख प्रमोद मनमोड़े से इस बारे में चर्चा की है। गठबंधन में कार्यकर्ताओं को लोकसभा और विधानसभा में लड़ने का मौका नहीं मिलता। इससे पार्टी पर असर पड़ रहा है, बल्कि पार्टी के विकास पर असर पड़ रहा है। हमें महानगरपालिका, जिला परिषद और नगर पंचायत में अपने दम पर लड़ना चाहिए और अपनी पार्टी को मजबूत करना चाहिए।’
मुश्किल या खुशी के पल में किसे फोन करेंगे पीएम मोदी?
पीएम मोदी ने पॉडकास्ट में क्या कहा?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जीरोधा के सह-संस्थापक निखिल कामथ की पीपल बाय डब्ल्यूटीएफ सीरीज पर अपना पॉडकास्ट डेब्यू करते हुए कहा कि गलतियां होती हैं और उनसे भी गलतियां होने की संभावना रहती है। पीएम मोदी ने कामथ से कहा, ‘गलतियां होती हैं और मैं भी कुछ गलतियां कर सकता हूं। मैं भी इंसान हूं, भगवान नहीं।’
निखिल कामथ ने अपनी हिंदी भाषा को लेकर भी मजाक किया। उन्होंने कहा, ‘सर अगर मेरी हिंदी अच्छी नहीं है तो कृपया मुझे माफ करें। मैं दक्षिण भारतीय हूं। मैं मुख्य रूप से बैंगलोर में पला-बढ़ा हूं। मेरी मां का शहर मैसूर है, जहां लोग ज्यादातर कन्नड़ बोलते हैं। मेरे पिता मैंगलोर के पास रहते थे। मैंने स्कूल में हिंदी सीखी, लेकिन मुझे यह भाषा अच्छी तरह नहीं आती।’ इस पर प्रधानमंत्री ने आश्वस्त करते हुए कहा, ‘हम दोनों की ऐसे ही चलेगी।’ मैं यहां आपके सामने बैठकर बात कर रहा हूं, मुझे घबराहट हो रही है। यह मेरे लिए एक कठिन बातचीत है। यह मेरा पहला पॉडकास्ट है, मुझे नहीं पता कि यह आपके दर्शकों को कैसा लगेगा।’ PM मोदी ने सुनाया सालों पुराना किस्सा, दोस्तों का भी किया जिक्र पढ़ें पूरी खबर…