PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘इन-सीटू स्लम पुनर्वास’ परियोजना के तहत झुग्गीवासियों के पुनर्वास के लिए कालकाजी में बनाए गए 3024 नवनिर्मित EWS फ्लैटों का बुधवार(2 अक्टूबर, 2022) उद्घाटन कर लाभार्थियों को घरों की चाबी सौंपी। लाभार्थियों को चाबी सौंपने के बाद पीएम ने कहा कि ‘आज हजारों झुग्गीवासियों के लिए एक बड़ा दिन है’। पीएम ने कहा कि केंद्र का लक्ष्य दिल्ली को सभी सुविधाओं से युक्त एक भव्य शहर बनाना है जैसा कि देश की राजधानी होनी चाहिए।इस मौके पर केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी भी मौजूद रहे।
इस दौरान लोगों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि यह दिल्ली के सैंकड़ों परिवारों, गरीब भाई बहनों के लिए बड़ा दिन है। बरसों से जो परिवार जो दिल्ली की झग्गी में रह रहे थे उनके लिए एक तरह से जीवन की नई शुरूआत हो रही है। दिल्ली के गरीब परिवारों को पक्का घर देने का जो अभियान शुरू हुआ है वह हजारों गरीब परिवारों के सपने पूरा करेगा।
प्रधनामंत्री ने कहा कि एक ओर शहर के कुछ इलाकों को ‘पॉश’ कहा जाता है तो दूसरी ओर कई इलाकों में लोग जीवन की मौलिक ज़रूरतों के लिए तरसते हैं। जब एक ही शहर में इतनी असमानता, भेदभाव हो तो समग्र विकास की कल्पना कैसे की जा सकती है? आज़ादी के अमृतकाल में इसको पाटना होगा।
मोदी ने कहा कि शहरों के विकास के लिए जिन गरीबों का खून-पसीना लगता है। उसी शहर में वह बदहाली का जीवन जीने के लिए मजबूर हैं। जब निर्माण कार्य करने वाला ही पीछे रह जाता है तो निर्माण भी अधूरा रह जाता है। इसलिए बीते सात दशकों में हमारे शहर समग्र विकास से वंचित रहे जाते हैं।
जानिए क्या है परियोजना-
बता दें, डीडीए ने कालकाजी एक्सटेंशन, जेलोरवाला बाग और कठपुतली कॉलोनी में ऐसी तीन परियोजनाएं शुरू की हैं। इसमें कालकाजी विस्तार के अंतर्गत कालकाजी स्थित भूमिहीन शिविर, नवजीवन शिविर और जवाहर शिविर नाम के तीन मलिन बस्ती समूहों का यथास्थान पुनर्वास चरणबद्ध तरीके से किया जा रहा है। पहले चरण के तहत, पास के खाली वाणिज्यिक केंद्र स्थल पर 3024 ईडब्ल्यूएस फ्लैटों का निर्माण किया गया है।भूमिहीन शिविर स्थल के खाली होने के बाद, दूसरे चरण में इस खाली स्थल का उपयोग नवजीवन शिविर और जवाहर शिविर के पुनर्वास के लिए किया जाएगा।