PM Modi Lucknow: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी ने नागरिकता कानून (CAA) और एनआरसी (NRC) के मुद्दे पर हुए हिंसक प्रदर्शन पर टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाया और यूपी में विरोध के नाम पर हिंसा में शामिल थे, उन्हें आत्मनिरीक्षण करना चाहिए कि क्या यह सब सही था। पीएम ने आगे कहा कि आज सुशासन दिवस के दिन, यूपी का शासन जिस भवन से चलता है, वहां अटल जी की प्रतिमा का अनावरण किया गया है। उनकी ये भव्य प्रतिमा, लोक भवन में कार्य करने वाले लोगों को सुशासन की, लोकसेवा की प्रेरणा देगी।
क्या बोले पीएम मोदी: लखनऊ में पीएम ने कहा कि Article370, राम मंदिर के मुद्दों को शांति से हल किया गया है। पाकिस्तान, बांग्लादेश, अफगानिस्तान से शरणार्थियों को नागरिकता देने का रास्ता साफ हो गया है। 130 करोड़ भारतीयों ने आत्मविश्वास के साथ ऐसी चुनौतियों का हल खोजा है।
Hindi News Today, 25 December 2019 LIVE Updates:देश-दुनिया की तमाम खबरे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करे
अटल की मूर्ति का अनावरण: लोकभवन में पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेई की मूर्ति का अनावरण करने के बाद पीएम मोदी ने कहा कि अटल जी को समर्पित अटल मेडिकल यूनिवर्सिटी का शिलान्यास किया गया है। लखनऊ बरसों तक अटल जी की कर्म भूमि रही और वहां आकर शिक्षा, स्वास्थ्य से जुड़े संस्थान का शिलान्यास करना जिसको भी अवसर मिलेगा वो जीवन में इसे अपना सौभाग्य मानेगा। मेरे लिए भी आज से शौभाग्य के पल हैं। उन्होंने आगे कहा कि आज सुशासन दिवस के दिन, यूपी का शासन जिस भवन से चलता है, वहां अटल जी की प्रतिमा का अनावरण किया गया है।
पीएम की अपील हिंसा ना करें: पीएम ने कहा कि हिंसा में जिन लोगों की मौत हुई या फिर जो जख्मी हुए हैं, उनके परिवार के बारे में आपको (हिंसा करने वालों को) सोचना चाहिए। उन्होंने कहा कि मैं आग्रह करूंगा कि सड़क-ट्रांसपोर्ट सिस्टम अदि को सुरक्षित रखना आपका दायित्व है। कृपया अफवाहों पर ध्यान ना दें।