PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने बिहार दौरे पर बेगूसराय और औरंगाबाद आ रहे हैं। वह बेगूसराय और औरंगाबाद में जनसभा को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी का ये बिहार दौरा उस समय हो रहा है, जब बिहार में नीतीश कुमार के पाला बदलने की वजह से एनडीए की सरकार बन गई है।
बिहार के सीएम नीतीश कुमार गया के एयरपोर्ट पर पीएम मोदी का स्वागत करेंगे। गया से ही हेलिकॉप्टर से पीएम मोदी और सीएम नीतीश औरंगाबाद के लिए रवाना होंगे। औरंगाबाद के बाद दोनों फिर बेगूसराय जाएंगे। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पीएम मोदी के एक दिवसीय दौरे पर सीएम नीतीश कुमार हर समय उनके साथ रहेंगे।
पीएम बेगूसराय में इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन और अन्य केंद्रीय मंत्रालय की 160000 करोड़ से ज्यादा की सौगात बिहार को देने वाले है। इसमें तेल और गैस फर्टिलाइजर और रेलवे सहित कई क्षेत्रों से संबंधित प्रोजेक्ट शामिल है। 39 प्रोजेक्ट तेल और गैस के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं, 10 परियोजना रेलवे की हैं, 6 नई ट्रेनों को भी पीएम मोदी हरी झंडी दिखाएंगे। बरौनी फर्टिलाइजर प्लांट का भी उद्घाटन किया जाएगा। वहीं,औरंगाबाद में प्रधानमंत्री 21200 करोड़ की योजनाओं की सौगात देंगे।
18 महीने बाद मंच पर दिखेंगे मोदी-नीतीश
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ दोनों रैलियों में मंच पर बिहार के सीएम नीतीश कुमार भी मौजूद रहेंगे। 18 महीने के बाद यह पहला अवसर होगा, जब पीएम और नीतीश कुमार एक साथ मंच शेयर करेंगे। आखिरी बार दोनों एक मंच पर 12 जुलाई 2022 को नजर आए थे। तब बिहार विधानसभा के शताब्दी समारोह में दोनों एक मंच पर थे।
नीतीश कुमार ने बदला पाला
नीतीश कुमार ने 28 जनवरी को पाला बदलकर एनडीए के साथ सरकार बना ली थी। उन्होंने आरजेडी का साथ छोड़ने के साथ ही सीएम के पद से भी इस्तीफा दे दिया था। अपना इस्तीफा देने के बाद नीतीश कुमार ने कहा था कि हम सभी लोग बहुत मेहनत कर रहे थे और दूसरे लोग क्रेडिट ले रहे थे। अब हम नए गठबंधन के साथ सरकार बनाने जा रहे हैं। इस्तीफा देने के बाद नीतीश कुमार दोबारा से बीजेपी के समर्थन से मुख्यमंत्री बन गए। सरकार बनाने के बाद सीएम ने कहा था कि जहां थे, वहीं पर वापस आ गए हैं और अब किसी के साथ जाने का सवाल ही पैदा नहीं होता।