PM Modi On Israel-Hamas War: पीएम नरेंद्र मोदी ने इजरायल और हमास युद्ध में रमजान के महीने में बमबारी रोकने के लिए प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू सरकार से आग्रह किया था। इतना ही नहीं, पीएम मोदी ने इजरायल-हमास युद्ध और रूस-यूक्रेन युद्ध समेत कई वैश्विक संघर्षों पर अपनी सरकार के रूख के बारे में भी बताया।
एक मीडिया चैनल को दिए गए इंटरव्यू में पीएम मोदी ने कहा कि मैंने अपने दूत को इजरायल भेजा और प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को यह बताने और समझाने के लिए कहा कि कम से कम रमजान के दौरान गाजा में बमबारी न करें। उन्होंने इस बात का पालन करने की हर संभव कोशिश की लेकिन आखिरी समय में दो से तीन दिन तक लड़ाई हुई। यहां पर आप मुसलमानों के मुद्दे पर मुझे घेरने की कोशिश करते हैं। इस बात का मैंने कभी भी जिक्र नहीं किया और प्रचार भी नहीं किया।
400 पार के नारे पर क्या बोले पीएम मोदी
पीएम मोदी ने 400 पार के नारे को लेकर कहा कि उन्होंने कभी भी जीत या हार के बारे में दावा नहीं किया है और यह लोग ही थे जिन्होंने सबसे पहले 400 पार सीटों के बारे में बात की थी। पीएम ने इस बात का खुलासा किया कि जब वह और पार्टी के लोग जमीन पर लोगों से मिले तो उनको इस बात का पता उसी समय चला कि लोग क्या सोच रहे हैं। पीएम मोदी ने आगे कहा कि एनडीए गठबंधन के पास 2019 के चुनावों के बाद से ही 400 सीटें हैं। तो फिर नेता के रूप में मेरा यह फर्ज है कि मैं उन्हें इस बार 400 के पार लेकर जाउं।
मेरी जीत को लेकर दुनिया आश्वस्त- पीएम मोदी
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि दुनिया पहले से ही भारतीय जनता पार्टी की जीत को लेकर आश्वस्त है। सितंबर के महीने में होने वाली जी-7 की मीटिंग के लिए मुझे अभी से ही निमंत्रण मिलने लगा है। यानि की दुनिया को मेरी जीत को लेकर पूरा भरोसा है। पीएम मोदी ने आगे कहा कि मैंने एक साल पहले मीटिंग में अपनी पार्टी को कहा था कि उम्मीदवारों का इंतजार मत करो।
आप सभी का उम्मीदवार घोषित हो चुका है और वह प्रत्याशी था कमल। पीएम ने कहा कि मैंने एक साल पहले ही तय कर लिया था कि मैं केवल कमल के लिए ही काम करूंगा। इतना ही नहीं, पीएम ने कहा कि हमारे विरोधी भी कमल के लिए ही काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब जितनी भी कीचड़ उछालेंगे तो कमल उतना ज्यादा ही खिलेगा।
संविधान बदलने के मुद्दे पर पीएम ने क्या कहा
पीएम मोदी ने विपक्ष के उस आरोप को भी सिरे से खारिज कर दिया, जिसमें कहा गया कि बीजेपी 400 पार सीटें मांग रही है क्योंकि वह संविधान को बदलना चाहती है। पीएम मोदी ने कहा कि एक ही परिवार के चार लोगों ने अलग-अलग टाइम पर संविधान की धज्जियां उड़ाईं थी। पीएम मोदी ने आगे कहा कि मैं लोगों से कहता हूं कि जब तक मोदी जिंदा है भारत में धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं होगा। इसके लिए चाहे अपना जीवन ही क्यों ना बलिदान करना पड़ जाए।
प्रेस कॉन्फ्रेंस क्यों नहीं करते पीएम मोदी
मोदी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस ना करने के मुद्दे पर भी बात की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पहले कम्युनिकेशन का एक ही सोर्स था, लेकिन आज बहुत सारे मौजूद हैं। उन्होंने कहा कि पहले आप मीडिया के बिना कहीं पर नहीं जा सकते थे। लेकिन आज कम्युनिकेशन के पहले से कई ज्यादा माध्यम पहले से मौजूद हैं। आज जनता भी लोगों की आवाज बनकर सामने आती है। बिना मीडिया के कोई भी व्यक्ति अपना जवाब दे सकता है। पीएम मोदी ने यह भी कहा कि उन्होंने कभी भी इंटरव्यू देने से मना नहीं किया है। लेकिन मीडिया का इस्तेमाल एक अलग तरीके से किया गया और वह उस रास्ते पर नहीं जाना चाहते।