प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर बड़ा हमला किया है। कर्नाटक के बल्लारी में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने बेंगलुरु कैफे ब्लास्ट का जिक्र किया। पीएम मोदी ने कहा, “जब कैफे में ब्लास्ट हुआ तो उन्होंने (कांग्रेस) पहला बयान दिया ये गैस सिलेंडर फटा है। ये सिलेंडर फटा है कि इनका दिमाग फटा है? बाद में बयान दिया कि व्यापार में दुश्मनी थी इसलिए कराया गया है। जब मामला NIA के पास आया और जांच शुरू हुई तो इसके पीछे खतरनाक साजिश निकली और बंगाल में लोग पकड़े गए।”
मैंने दलालों को राजनीति के गलियारों से बाहर फेंका- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा, “2014 से पहले दिल्ली की राजनीति के गलियारों में दलालों का जोर रहता था। होटलों के कमरे सालों साल के लिए दलालों के नाम पर बुक रहते थे। दलाली से ही दिल्ली में सारे काम करवा लिए जाते थे। 2014 से जब से आपने मुझे बैठया है, इन सारे गलियारों में स्वच्छता अभियान हो गया है। ये सारे दलाल दिल्ली छोड़कर राज्यों में दुकानें खोज रहे हैं।”
पीएम मोदी ने कहा, “भाजपा ने कर्नाटक में विकास की फसल लगाई, कांग्रेस उसे तबाह करने के लिए काम कर रही है। कांग्रेस का एजेंडा है- खुद कोई काम न करो और भाजपा के काम रोक दो। जो लोग पड़ोस (पाकिस्तान) से आतंकवाद एक्सपोर्ट करते थे, आज उनको आटा इंपोर्ट करने में लाले पड़ रहे हैं। ये जो परिवर्तन आया है, वो आपके एक वोट की ताकत से आया है। अगर आपका वोट न होता, आपका आशीर्वाद न होता और दिल्ली में मजबूत सरकार न होती तो आज भी बम धमाके होते रहते और निर्दोष लोग मरते रहते।”
पीएम मोदी ने जनता से कहा कि जीवन की आखिरी सांस तक सिर्फ और सिर्फ आपके लिए जिऊंगा। उन्होंने कहा कि ये जो आपका प्यार है, आशीर्वाद है, इससे बड़ा भाग्य और क्या हो सकता है। ये पद और प्रतिष्ठा इस प्यार के आगे कुछ नहीं है।
आपकी सुरक्षा कौन सुनिश्चित करेगा?- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा, “आपकी सुरक्षा कौन सुनिश्चित करेगा? मोदी! तुम्हें लुटने से कौन बचाएगा? मोदी! मैं आपको गारंटी देता हूं कि मैं आपको बचाऊंगा, आपकी सेवा करूंगा और आपके लिए एक उज्ज्वल भविष्य का निर्माण करूंगा! मोदी अपने लिए नहीं, आपसे आपके लिए आशीर्वाद मांगने आया है।”
