छठ का त्योहार बेहद नजदीक है। छठ महापर्व मनाने के लिए पूर्वी यूपी, बिहार, झारखंड सहित कई राज्यों के लोग अपने घरों की तरफ लौटने लगे हैं। छठ पर्व पर यात्रियों की सहूलियत को देखते हुए भारतीय रेलवे ने कई स्पेशल ट्रेनों का ऐलान किया है। अब नई दिल्ली और आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर आ रही भीड़ को देखते हुए उत्तर रेलवे ने इन दोनों स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट की बिक्री पर रोक लगा दी है।
न्यूज एजेंसी ANI द्वारा उत्तर रेलवे के हवाले से दी गई जानकारी के मुताबिक, दीपावली और छठ पर्व के मौके पर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए नई दिल्ली और आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर 13 नवंबर से 18 नवंबर तक प्लेटफॉर्म टिकट की बिक्री पर रोक लगा दी गई है।