पेगासस जासूसी प्रकरण: ‘द वायर’ की रिपोर्ट में जिन 300 लोगों की कथित जासूसी का दावा किया गया था उनमें राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री रहीं वसुंधरा राजे सिंधिया के पीएस और स्मृति ईरानी के ओएसडी संजय काचरू का नाम भी शामिल बताया गया था। कहा गया कि वसुंधरा राजे की कथित जासूसी तब की गई जब वो राजस्थान की मुख्यमंत्री थीं। बीजेपी महिला नेत्रियों की कथित जासूसी को लेकर जब एक डिबेट शो में कांग्रेस की प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने सवाल उठाया तो बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा बुरी तरह भड़क गए और सोनिया गांधी, राहुल गांधी का नाम लेकर व्यग्तिगत टिप्पणी करने लगे।
न्यूज़ 18 इंडिया के डिबेट शो ‘आर पार’ में बोलते हुए सुप्रिया श्रीनेत ने कहा, ‘औरतों के फोन पर सरकार क्यों अटक गई है? जरा पूछिए जाकर स्मृति जी से और जरा पूछिए जाकर वसुंधरा राजे जी से।’ उन्हें टोकते हुए संबित ने कहा, ‘आपकी पार्टी से कौन सी औरत विक्टिम हैं? सोनिया गांधी जी विक्टिम हैं तो बता दीजिए।’
सुप्रिया श्रीनेत ने जवाब दिया, ‘मैं तो स्मृति ईरानी जी को और वसुंधरा राजे जी को विक्टिम बता रही। वो विक्टिम हैं। वो विक्टिम हैं।’ इसी बीच शो के एंकर अमिश देवगन ने कांग्रेस प्रवक्ता से कहा कि बीजेपी महिला नेताओं ने तो नहीं कहा कि वो विक्टिम हैं बल्कि ये बात बस कांग्रेस कह रही है।
#ShameOnSupriya https://t.co/zdJnfJw5JY
— Sambit Patra (@sambitswaraj) July 30, 2021
संबित पात्रा बोले, ‘आपका हो गया हो मैडम तो मैं बोल लूं? हमारे पार्टी में हम डिसाइड करेंगे कि कौन विक्टिम है कौन नहीं। मैंने कहा आपकी पार्टी में कौन सी महिला का फोन हमने हैक किया बताओ। कह रहीं हैं हमारे पार्टी में एक भी ऐसी महिला नहीं है।’
वो आगे बोले, ‘कह रहीं हैं सारी महिला बीजेपी की हैं। कमाल की बात है। आपने विश्व में कभी ऐसा कोई विपक्ष देखा है?’ उनकी बातों पर भड़कते हुए सुप्रिया श्रीनेत ने कहा, ‘पता नहीं क्या देखना चाहते हैं…बड़े गंदे लोग हैं। भगवान जानें क्या देखना चाहते हैं औरतों के फोन में।’
यह सुनकर संबित पात्रा बेहद नाराज़ हुए और दोनों नेता भिड़ गए। संबित बोले, ‘वो तो आप राहुल गांधी से पूछिए बैंकॉक में क्या करते हैं, वो बता देंगे। बैंकॉक में राहुल गांधी क्या करते हैं वो बता देंगे आपको।’