जम्मू कश्मीर में आतंकी घटनाओं के बीच सुरक्षा बलों ने पिछले 15 दिनों में 17 आतंकियों को मार गिराया है। वहीं जगह-जगह पर तलाशी अभियान भी चलाया जा रहा है। इस बीच पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने 21 अक्टूबर को केंद्र सरकार की नीतियों को लेकर हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा सरकार की नीतियों ने जम्मू-कश्मीर को दशकों पीछे कर दिया है।
जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने लाल चौक पर सुरक्षा बलों की तरफ से ली जा रही तलाशी को लेकर यह बयान दिया है। दरअसल श्रीनगर के लाल चौक और अन्य जगहों पर सुरक्षा बल औचक निरीक्षण कर रहे हैं। इस दौरान महिलाओं और नाबालिगों की भी तलाशी ली गई।
इसी को लेकर महबूबा मुफ्ती ने ट्वीट किया कि, ‘‘कश्मीर में मौजूदा स्थिति का अंदाजा लगाइए, जहां महिलाएं और यहां तक कि बच्चे भी अब संदिग्ध हैं। भाजपा ने जम्मू-कश्मीर का यह हाल कर दिया है। उनकी नीतियों ने हमें दशकों पीछे कर दिया है।’’
गौरतलब है कि हाल ही में आतंकवादियों द्वारा केन्द्र शासित प्रदेश में काम कर रहे गैर कश्मीरी मजदूरों सहित आम नागरिकों की हत्या की वारदातें बढ़ीं हैं। इसको देखते हुए सुरक्षा बल जगह-जगह तलाशी अभियान चला रहे हैं।
बता दें कि इससे पहले महबूबा मुफ्ती पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक के एक बयान पर भड़क गई थीं। दरअसल सत्यपाल मलिक ने कहा था कि महबूबा मुफ्ती ने भी 2001 में आए रोशनी एक्ट का फायदा लिया था। इस कानून के जरिए जिन लोगों ने सरकारी जमीन पर कब्जा कर रखा था, उन्हें उनका मालिकाना हक दे दिया गया था। मलिक का आरोप था कि, इस कानून का फायदा लेते हुए महबूबा मुफ्ती ने भी अपने नाम पर जमीन ट्रांसफर कराई थी।
इस बयान को महबूबा मुफ्ती ने बेहद गैर-जिम्मेदाराना बयान बताया और कहा कि, मेरी लीगल टीम मलिक के खिलाफ केस करने की तैयारी कर रही है। उन्होंने कहा, मलिक अपना बयान वापस लें नहीं तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।