जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाने और अनुच्छेद 370 बहाल करने के मुद्दे पर गुरुवार को 8 दलों के 14 नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बैठक की। इसमें पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की नेता महबूबा मुफ्ती भी शामिल रही थीं। एक तरफ जहां बैठक से पहले उन्होंने सरकार को पाकिस्तान से बात करने की सलाह दी थी, वहीं, बैठक के बाद भी उन्होंने फिर से पाक का नाम लिया। इतना ही नहीं, उन्होंने यह भी कहा कि कश्मीर में इस वक्त सांस लेना मुश्किल हो गया है, क्योंकि पुलिस की सख्ती काफी ज्यादा है। उनके इन बयानों पर सोशल मीडिया यूजर्स बुरी तरह भड़क गए और उन्हें पाकिस्तान चले जाने की नसीहत तक दे डाली।
मोदी के साथ बैठक से निकलकर क्या बोलीं महबूबा?: पीडीपी प्रमुख ने मोदी के साथ बैठक से निकलने के बाद कहा, “बहुत ही अच्छे माहौल में बात हुई। मैंने जम्मू-कश्मीर के लोगों की मुसीबतें प्रधानमंत्री के सामने रखीं। 5 अगस्त 2019 के बाद से कश्मीरी नाराज हैं। जम्मू-कश्मीर के लोग इस वक्त कई तरह की मुसीबतें सह रहे हैं। वे गुस्से में हैं, परेशान हैं और भावनात्मक रूप से टूट चुके हैं। वे अपमानित महसूस करते हैं। मैंने पीएम से कहा कि जिस तरह से आर्टिकल 370 को असंवैधानिक, अवैध और अनैतिक रूप से निरस्त किया गया, उसे जम्मू-कश्मीर के लोग कबूल नहीं करते।”
महबूबा ने आगे कहा, “जिस तरह भाजपा ने 70 साल संघर्ष किया 370 को असंवैधानिक, अवैध रूप से हटाने के लिए। हमारी जमात, जम्मू-कश्मीर के लोग लोकतांत्रिक, संवैधानिक और शांतिपूर्ण तरीके से संघर्ष करेंगे। चाहे महीने लग जाएं या साल लग जाएं। हम 370 कश्मीर में बहाल करवाएंगे, क्योंकि ये हमारी पहचान की बात है, ये ये दर्जा हमें पाकिस्तान से नहीं मिला था। ये हमें जवाहर लाल नेहरू और वल्लभ भाई पटेल ने दिया था।”
‘अनुच्छेद 370 से सुरक्षित रहती है कश्मीर की पहचान’: महबूबा ने कहा कि कश्मीर की जो पहचान है, हमारी जमीन है, नौकरियां है, हमारे डोमिसाइल हैं, इन्हें सुरक्षित करता है। जो हमारा नुकसान हुआ है 2019 के बाद उन्हें अच्छी तरह से पैकेज मिलना चाहिए। मैंने कहा कि अगर अनुच्छेद-370 हटाना था तो विधानसभा को बुलाया जाना चाहिए था। हम इसे संवैधानिक तरीके से री-स्टोर करना चाहते हैं।
सोशल मीडिया पर महबूबा के बयान को लेकर गुस्सा: हालांकि, उनके इस बयान पर सोशल मीडिया पर कई कमेंट्स आए। आलोक मुखर्जी नाम के यूजर ने लिखा, “आप एकमात्र अलग व्यक्ति थीं आज की मीटिंग में। अगर आपको पाकिस्तान से इतना प्यार है, तो कृपया पाकिस्तान चली जाएं। लोग भी आपको पाकिस्तान में बसते देखकर खुश होंगे।” वहीं, एक और यूजर @JVNAIDU ने कहा, “जो नेहरू और पटेल ने असंवैधानिक रूप से जम्मू-कश्मीर को दिया था, उसे मौजूदा समय में पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने संवैधानिक तरीके से वापस ले लिया। नेहरु ने कहा था कि ये घिसते, घिसते घिस जाएगी। तो घिस गया। अब आराम करें।”