लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को हराने के लिए पटना में हो रही विपक्षी दलों की बैठक पर सांसद रविशंकर प्रसाद ने तंज कसते हुए सवाल किया है कि इस बारात का दूल्हा कौन है। उन्होंने कहा कि सभी तो प्रधानमंत्री के दावेदार हैं, कुछ इच्छा जाहिर कर रहे हैं और कुछ की इच्छा अंदर है। उनके बयान पर कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने पलटवार किया और कहा कि चिंता मत करो हमारा दूल्हा तैयार है, जो दुल्हन को भी पसंद आएगा और रविशंकर प्रसाद को भी।

विपक्षी दलों की बैठक को बताया बारात

आज पटना में विपक्षी दलों की मेगा बैठक में शामिल होने के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे, एनसीपी चीफ शरद पवार, आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल, टीएमसी चीफ ममता बनर्जी, पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती और नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष उमर अब्दुल्ला समेत तमाम विपक्षी दलों के नेता पटना पहुंचे हैं। आज बैठक में भाजपा को हराने के लिए रणनीति पर सभी दलों के बीच चर्चा हो सकती है। इस बीच, भाजपा और विपक्ष के बीच बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है। भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने विपक्षी दलों की बैठक को बारात बताया है और तंज कसते हुए सवाल किया है कि इस बारात का दूल्हा कौन है।

सभी पीएम के दावेदार: रविशंकर प्रसाद

न्यूज एजेंसी एएनआई के साथ बात करते हुए रविशंकर ने कहा, “हमने सुना है कि 2024 के लिए नीतीश कुमार पटना में बारात सजा रहे हैं। बारात में दूल्हा भी होता है ना, तो 2024 की पटना की बारात का दूल्हा कौन है? ये तो समस्या है, सभी प्रधानमंत्री के दावेदार हैं। कुछ की इच्छा बाहर है और कुछ की इच्छा अंदर है। नीतीश कुमार, अरविंद केजरीवाल अपना एजेंडा चला रहे हैं और राहुल गांधी तो हैं ही पहले से। शरद पवार और ममता बनर्जी भी हैं।

उन्होंने आगे कहा, “ये स्वार्थी राजनीतिक तत्वों का दो कारणों से जमावड़ा है। नरेंद्र मोदी जी का विरोध और अपनी कुर्सी को आगे बढ़ाना। हिंदुस्तान उससे आगे निकल गया है। अब हिंदुस्तान स्थाई सरकार खोजता है और जब स्थाई सरकार आती है तो देश का मान कितना बढ़ता है ये मोदी जी के कार्यकाल में पता चल रहा है। आज स्ट्रेटेजिक, सिक्योरिटी, दोस्ती सब हो रही है।”

हमारा दूल्हा तैयार, चिंता मत करो: प्रमोद तिवारी

वहीं, कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने पलटवार करते हुए कहा कि रविशंकर जी चिंता ना करें और दूल्हा तैयार है। उन्होंने कहा कि वो दूल्हे की चिंता ना करें, वो दूल्हा सत्ता का है, मैं सत्ता के दूल्हे की बात कर रहा हूं तैयार है। प्रमोद तिवारी ने कहा कि 2024 चुनाव परिणाम के बाद उन्हें एक ऐसा दूल्हा मिलेगा जो दुल्हन को भी पसंद आएगा और रविशंकर जी आपको भी पसंद आएगा। उन्होंने आगे कहा कि बहुत दिनों से दूल्हे के लिए भाजपा चिंतित हो रही है, चिंता छोड़ दो हमारा दूल्हा तैयार है। आप अपने यहां बारात का स्वागत करने की तैयारी करो।

भ्रष्ट सरकार से निजात दिलाने मिलकर बैठे सभी दल: प्रमोद तिवारी

प्रमोद तिवारी ने महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे पर भी सरकार को घेरा और कहा भाजपा पर देश को बांटने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, “देश का लोकतंत्र बचाने के लिए, सांप्रदायिक सौहार्द कायम रखने के लिए, भारत के संविधान की रक्षा के लिए, भ्रष्ट सरकार से निजात दिलाने के लिए, महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ सब दल मिलकर बैठे हैं, ये उसकी याद दिलाता है जैसे 1942 में अंग्रेजों भारत छोड़ो का नारा दिया गया था, तो वो बांट रहे थे, ये सरकार भी धर्म और जाति के नाम पर बांट रही है।”

देश को तबाह कर रही भाजपा, प्रमोद तिवारी का आरोप

उन्होंने यह भी कहा कि बीजेपी देश की अर्थव्यवस्था को तबाह और बर्बाद कर रही है। संविधान पूरी तरह से इनके निशाने पर है। संवैधानिक संस्थाएं खत्म कर दीं और सबसे बुरा कर रहे हैं, इस देश को टुकड़े-टुकड़े में बेच रहे हैं। तो आज का सूर्योदय वह संदेश लेकर आया है। उन्होंने आगे कहा, “जिस तरह विपक्ष ने एकता दिखाई है, मैं दावे से कहता हूं कि 2024 में भाजपा के कुशासन का अंत होगा। लोगों के टूटे सपनों को जोड़ने का काम होगा। बेरोजगारी हटेगी और जो महंगाई है उस पर प्रभावी अंकुश लगेगा। यही संदेश है बिहार के विपक्षी दलों की बैठक का।”

प्रमोद तिवारी ने यह भी कहा कि 140 करोड़ लोगों की अभिव्यक्त की आजादी और स्वतंत्रता इन सारी चीजों को अगर हमें एक करना है तो निश्चित रूप से हमें एक होना होगा और ये जो विपक्षी एकता की पहल हुई है, जो एक पौधा लग रहा है इसको आपको हर हालत में देश की आजादी और सब धर्मों के सद्भाव के लिए इसे हमें सींचना है। हम सत्ता के लिए नहीं बल्कि देश के संविधान को बचाने की शपथ ले रहे हैं।