महाराष्ट्र में I.N.D.I.A गठबंधन की तीसरी बैठक होने वाली है। 31 अगस्त और 1 सितंबर को I.N.D.I.A गठबंधन की बैठक होने वाली है। इस बैठक से पहले मुंबई में महा विकास आघाड़ी की बैठक हुई। बैठक के बाद एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार और शिवसेना (UBT) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया।

हमारी विचारधारा तो अलग है लेकिन हमारा लक्ष्य एक: उद्धव ठाकरे

उद्धव ठाकरे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि हमारी विचारधारा तो अलग है लेकिन हमारा लक्ष्य एक है। उद्धव ठाकरे ने कहा कि तानाशाही, जुमलेबाजी के खिलाफ सभी एक साथ हैं और हमारी वजह से ही सिलेंडर के दाम को केंद्र ने घटाया है। ठाकरे ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी को बचानेवाला कोई नहीं है। विकास के साथ हमें बीजेपी से आजादी भी चाहिए।

उद्धव ठाकरे ने आगे कहा, “हम तानाशाही, जुमलेबाजी के खिलाफ एक साथ आए हैं। हमारी वजह से ही सिलेंडर का दाम घटाया गया है। हम भारत माता की रक्षा के लिए एक साथ आए हैं।” I.N.D.I.A गठबंधन को लेकर उद्धव ठाकरे ने कहा कि हमारी विचारधारा अलग है लेकिन मकसद एक है बीजेपी को हटाना।

वहीं प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए शरद पवार ने कहा, “देश में एक विकल्प बनने का पूरा भरोसा है। चुनाव में परिवर्तन के लिए विकल्प होगा।” प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए महाराष्ट्र कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले ने कहा, “हमें बहुत खुशी है कि इंडिया गठबंधन की बैठक महाराष्ट्र में होने जा रही है। बेंगलुरु में हम 26 (दल) थे, यहां 28 हो गए हैं। जैसा भारत बढ़ेगा, वैसा ही चीन पीछे हटेगा।”

वहीं महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता अशोक चव्हाण ने विपक्षी दल इंडिया की तीसरी बैठक पर कहा, “हम लोकतंत्र को बचाने और बीजेपी के खिलाफ लड़ने के लिए एक साथ आए हैं। एजेंडे पर चर्चा की जाएगी और हम उसी के अनुसार आगे की चीजें तय करेंगे।”

पीएम पद को लेकर छिड़ी बहस

महाराष्ट्र में होने वाली तीसरी बैठक से पहले पीएम उम्मीदवार को लेकर चर्चा छिड़ गई है। दरअसल आम आदमी पार्टी की प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने बयान दे दिया कि अरविंद केजरीवाल पीएम पद के लिए अच्छे रहेंगे। हालांकि इसके बाद दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने कहा कि यह उनकी निजी राय है। वहीं उद्धव ठाकरे भी पीएम पद की रेस में आ गए हैं। शिवसेना (UBT) की प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि उद्धव ठाकरे अच्छे से देश चला सकते हैं।