संसद में आज (Parliament Session), Hindi News (हिंदी न्यूज़): संसद के संयुक्त सत्र को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने बीते गुरुवार को संबोधित किया। राष्ट्रपति द्वारा दिए गए अभिभाषण के बाद आज लोकसभा और राज्यसभा में धन्यवाद प्रस्ताव पेश किया जा रहा था लेकिन विपक्ष द्वारा नीट परीक्षा में हुई गड़बड़ी को लेकर किए जा रहे हंगामें को देखते हुए संसद के दोनों सदनों को दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया। अभिभाषण की शुरुआत लोकसभा में सत्ता पक्ष की ओर से हमीरपुर से बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर प्रस्ताव रखने को तैयार थे। जबकि दिल्ली से चुनकर संसद पहुंची बांसुरी स्वराज को इस धन्यवाद प्रस्ताव पर समर्थन करते हुए अपनी बात रखनी थी। वहीं राज्यसभा में यूपी से सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने चर्चे की शुरुआत की लेकिन विपक्ष द्वारा किए जा रहे हंगामें के बीच कार्यवाई 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।
12 बजे दोनों सदनों की कार्यवाही शुरू हुई लेकिन लोकसभा में फिर से हंगामा खत्म नहीं हुआ जिसके चलते सदन की कार्यवाही सोमवार तक के लिए स्थगित कर दी गई। वहीं राज्यसभा की कार्यवाही जारी है।
नियम के अनुसार राष्ट्रपति के अभिभाषण के बाद संसद के दोनों सदनों में चर्चा होती है। इस चर्चा को धन्यवाद प्रस्ताव के तहत किया जाता है। इस दौरान दोनों सदनों में सत्ता पक्ष और विपक्ष के संसद सदस्य चर्चा करते हैं। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने नीट प्रवेश परीक्षा गड़बड़ी को लेकर चर्चा की मांग की।
महाराष्ट्र से बीजेपी के सांसद अनिल सुखदेवराव बोंडे ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर राज्यसभा में बोलते हुए कहा कि सत्ता के लिए झूठ बोलने वाले लोगों पर निर्वाचन आयोग कार्रवाई करे। कांग्रेस पार्टी ने सत्ता पाने के लिए इन लोगों ने 8500 रूपये देने का झूठा वादा किया।
कविता पाटिदार के बाद राज्यसभा में राकेश सिन्हा ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि इस कार्यकाल का ये उनका आखिरी भाषण है। लेकिन वो राष्ट्रपति जी द्वारा दिए गए अभिभाषण का समर्थन करते हैं। हालांकि उनके आखिरी भाषण को लेकर चेयर पर बैठे सभापति जगदीप धनकड़ ने मजाकिए भरे लहजे में कहा कि आप ये कैसे कह सकते हैं कि ये आपका आखिरी भाषण हैं।
राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर बोलते हुुए कविता पाटिदार ने कहा कि कोविड के दौरान भारत सरकार ने 80 करोड़ लोगों तक राहत पहुंचाया गया।
विपक्ष के विरोध के बाद राज्यसभा की कार्यवाही 2.30 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।
राष्ट्रपति के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा करने के लिए सुधांशु त्रिवेदी के बाद बीजेपी कविता पाटिदार अपनी बात रख रही हैं। उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर में रिकॉर्ड मतदान देश को आगे ले जाने का प्रमाण दे रहा है।
राज्यसभा की कार्यवाही 2 बजे फिर से शुरू हुई है। सुधांशु त्रिवेदी अपनी बात रख रहे हैं।
NEET प्रवेश परीक्षा मामले पर चर्चा को लेकर विपक्ष की मांग के बीच सदन में हंगामे के कारण लोकसभा 1 जुलाई तक के लिए स्थगित कर दी गई। इसको संसदीय कार्य मंत्री किरण रिजिजू का कहना है, ''सरकार की ओर से हमने साफ कर दिया है कि जो भी मामला उठाया जाएगा हम उस पर विस्तृत जानकारी देंगे। सरकार सदन के सदस्यों को एक बार फिर आश्वस्त करती हैं कि सरकार चर्चा के लिए हमेशा तैयार है। लेकिन सदन की कार्यवाही रोककर कांग्रेस पार्टी ने सदन को न चलने देने की जो प्रवृत्ति अपनाई है, वह ठीक नहीं है। मैं इसकी निंदा करता हूं। मैं अपील करता हूं कि ऐसा दोबारा नहीं होना चाहिए।”
करीब 1 घंटे तक राज्यसभा की कार्यवाही चलने के बाद 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया। कार्यवाही के दौरान सुधांशु त्रिवेदी ने विपक्ष पर जमकर कट्टाक्ष किया। उन्होंने भगवान राम को जोड़ते हुए विपक्ष पर करारा हमला बोला।
राज्यसभा में अपनी बात रखते हुए सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि जब राजीव गांधी ने सरिया को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को वोट बैंक के लिए पलट दिया गया था तब संविधान खतरे में नहीं था। मनमोहन सिंह के समय की भी याद दिलाई। केंद्र से जुड़े CAA के मामले में इंडिया गठबंधन शासित राज्य ने विरोध किया तब संविधान खतरे में नहीं था।
अयोध्या में बीजेपी की हार को लेकर सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि राम से जुड़े सभी स्थानों पर बीजेपी को हार मिली है। अयोध्या, बस्ती, इलाहाबाद, नासिक, रामेश्वर, चित्रकूट में बीजेपी को हार तो मिली लेकिन इससे राम पर प्रश्न उठाने वालों को खुद मानना पड़ा कि ये राम से जुड़ी धरती रही है।
राज्यसभा में बोलते हुए सुधांशु त्रिवेदी ने नालंदा विश्वविद्यालय के पुनरुत्थान को लेकर बाबा साहब का उल्लेख किया। त्रिवेदी ने कहा बाबा साहब ने उल्लेख किया था कि मुस्लिम आक्रांताओं ने किस तरह से नालंदा को बर्बाद किया था।
राज्यसभा की कार्यवाही के दौरान पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा ने नीट परीक्षा के मामले पर अपनी बात कही। उन्होंने कहा कि सरकार इसकी जांच कर रही है। विपक्ष को जांच एंजेसियों पर विश्वास रखना चाहिए। वहीं सुधांशु त्रिवेदी राष्ट्रपति के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा कर रहे हैं।
विपक्ष के हंगामें के बीच लोकसभा की कार्यवाही सोमवार 1 जुलाई तक के लिए स्थगित कर दी गई है।
लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही 12 बजे से फिर से शुरू हो गई है। राज्यसभा में सुधांशु त्रिवेदी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव रखा।
राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा के बीच हो रहे हंगामें को देखते हुए राज्यसभा सभापति जगदीप धनखड़ ने कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी।
राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर सुधांशु त्रिवेदी ने धन्यवाद प्रस्ताव को लेकर चर्चा की शुरुआत की।
विपक्ष की नीट परीक्षा पर चर्चा की मांग पर हंगामा को देखते हुए दोपहर 12 बजे तक के लिए लोकसभा स्थगित कर दी गई।
राहुल गांधी ने नीट परीक्षा को लेकर मांग की थी कि सत्ता पक्ष और विपक्ष की ओर से संयुक्त बहस हो। इस बहस से देश के छात्रों को ऐसा मैसेज जाए कि पूरी संसद उनके साथ है।
संसद सत्र की शुरुआत के दौरान लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने पूर्व सांसदों के निधन पर शोक व्यक्त किया। इस दौरान सदन में मौजूद सभी सदस्यों ने एक मिनट का शोक व्यक्त किया।
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा है कि बीते गुरुवार को सभी विपक्षी दलों के नेताओं की बैठक हुई में इस बात पर सर्वसम्मति थी कि आज हम NEET मुद्दे पर चर्चा चाहते हैं। आज संसद में NEET पर चर्चा होनी चाहिए। इसके साथ ही राहुल गांधी ने ये भी कहा कि वो चाहते हैं कि युवाओं के मुद्दे पर उचित चर्चा होनी चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने इस चर्चा में प्रधानमंत्री से भी उपस्थित होने का अनुरोध करता किया है।
कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल, रंजीता रंजन और गौरव गोगोई ने नीट परीक्षा में हुई गड़बड़ी को लेकर संसद में चर्चा कराने की मांग की।
दिल्ली के सीएम और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ आप सांसदों ने संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन में राज्यसभा सांसद संजय सिंह समेत कई सांसदों ने प्रदर्शन किया।
राष्ट्रपति के अभिभाषण पर लोकसभा में धन्यवाद प्रस्ताव हमीरपुर से भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर रखेंगे। उनके प्रस्ताव पर बांसुरी स्वराज चर्चा की शुरुआत करेंगी।
राज्यसभा में यूपी से सांसद सुधांशु त्रिवेदी राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव रखेंगे। उनके प्रस्ताव पर कविता पाटिदार चर्चा की शुरुआत करेंगी।
टीएमसी नेता सुगाता रॉय ने कहा कि हम चाहते हैं सरकार नीट परीक्षा में हुई गड़बड़ी को लेकर बहस कराए।
इंडिया गठबंधन के संसद सदस्य पीवी अब्दुल वहाब ने NEET परीक्षा के प्रश्न पत्र लीक, यूजीसी नेट, सीएसआईआर नेट, एनईईटी पीजी और एनटीए द्वारा आयोजित एनसीईटी को रद्द करने पर चर्चा के लिए नियम 267 के तहत राज्यसभा में बिजनेस सस्पेंशन का नोटिस दिया है।