संसद में ऑपरेशन सिंदूर पर दो दिनों तक विशेष चर्चा की गयी। सोमवार को ऑपरेशन सिंदूर पर लोकसभा में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री एस जयशंकर और अनुराग ठाकुर ने सरकार का पक्ष रखा था। वहीं, दूसरी ओर विपक्ष की ओर से कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई और टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने सरकार पर जमकर निशाना साधा था। मंगलवार को गृहमंत्री अमित शाह और पीएम मोदी ने लोकसभा में पहलगाम हमले और ऑपरेशन सिंदूर पर सरकार का पक्ष रखा। वहीं, अखिलेश यादव, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे ने सरकार से इस मुद्दे पर सवाल किए। आइए जानते हैं पिछले दो दिनों में संसद में ऑपरेशन सिंदूर पर हुई चर्चा की बड़ी बातें।
1 सोमवार को बहस की शुरुआत रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने की और उन्होंने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान क्या हुआ था? रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, “पहलगाम हमले के तुरंत बाद हमारे सशस्त्र बलों ने कार्रवाई की और 9 आतंकवादी ठिकानों पर सटीक निशाना साधा, जिसमें 100 से अधिक आतंकवादी मारे गए। विपक्ष के कुछ सदस्य पूछ रहे हैं कि हमारे कितने विमान मार गिराए गए? अगर उन्हें कोई सवाल पूछना ही है तो यह होना चाहिए कि क्या भारत ने आतंकवादी ठिकानों को नष्ट किया, और इसका जवाब है, हां। अगर आपके पास पूछने के लिए कोई सवाल है, तो यह पूछें कि क्या इस ऑपरेशन में हमारे किसी बहादुर सैनिक को नुकसान पहुंचा था? जवाब है, नहीं, हमारे किसी भी सैनिक को नुकसान नहीं पहुंचा था।”
2 लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर को लेकर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने जवाब दिया। जयशंकर ने कहा कि जब हमारी रेड लाइन क्रॉस कर गई, तब हमें सख्त कदम उठाने पड़े। उन्होंने कहा कि सीजफायर की पहल पाकिस्तान की ओर से हुई और उसने ही गुहार लगाई थी। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दावे पर जयशंकर ने कहा कि 22 अप्रैल से 17 जून के बीच प्रधानमंत्री मोदी की अमेरिकी राष्ट्रपति के बीच फोन पर कोई बातचीत नहीं हुई।
3 सोमवार को भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने भी कांग्रेस और नेता विपक्ष राहुल गांधी पर तीखा हमला किया था। अनुराग ठाकुर ने कहा कि भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान ढाई मोर्चे पर लड़ाई लड़ रहा था। इसमें दो मोर्चे का सबको पता था लेकिन आधा मोर्चा राहुल गांधी और कांग्रेस था। अनुराग ठाकुर ने कहा कि पाकिस्तान की सरकार लश्कर-ए-राहुल के बयानों को अपने लिए इस्तेमाल कर रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के बयान को पूरी दुनिया में दिखाया जा रहा है। अनुराग ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस INC है लेकिन अब लगता है यह इस्लामाबाद नेशनल कांग्रेस बन चुकी है।
संसद में ऐसा क्या बोल गए जेपी नड्डा जो मांगनी पड़ी माफी, देखें Video
4 कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने भी सोमवार को लोकसभा में मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि राजनाथ सिंह ने बहुत सारी जानकारी दी लेकिन रक्षामंत्री के रूप में उन्होंने उल्लेख नहीं किया कि कैसे पाकिस्तान से आतंकवादी पहलगाम पहुंचे और 26 लोगों को मार डाला। गौरव गोगोई ने कहा, “पूरा देश और विपक्ष पीएम मोदी का समर्थन कर रहा था। अचानक 10 मई को हमें पता चला कि युद्ध विराम हो गया है। क्यों? हम पीएम मोदी से जानना चाहते थे कि अगर पाकिस्तान घुटने टेकने को तैयार था तो आप रुके क्यों और किसके सामने आत्मसमर्पण किया? अमेरिकी राष्ट्रपति 26 बार कह चुके हैं कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान को युद्ध विराम के लिए मजबूर किया।”
5 वहीं, दूसरी ओर मंगलवार को ऑपरेशन सिंदूर को लेकर गृह मंत्री अमित शाह ने लोकसभा में जोरदार भाषण दिया। उन्होंने कहा कि मैं आज सभी परिवारों को बताना चाहता हूं कि मोदी जी ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए उन लोगों को भेजने वालों को मारा, और आज हमारे सुरक्षा बलों ने उन लोगों को भी मारा जिन्होंने हत्याएं की थी। मैं आज उन्हें कहना चाहता हूं कि हमारे पास प्रूव है, वो मैं सदन के पास रखना चाहता हूं, तीनों ही पाकिस्तान से थे। ये जब कहते हैं कि वो आतंकी पाकिस्तानी नहीं थे, इसका मतलब है कि देश का पूर्व गृह मंत्री पाकिस्तान को क्लीन चिट दे रहा है।
6 समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने भी लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर संबोधन दिया। अखिलेश ने जोर देकर कहा कि क्या कारण था कि सरकार को सीजफायर का ऐलान करना पड़ा? इनकी मित्रता बहुत है इसीलिए इन्होंने अपने मित्र से ही कहा कि आप ही सीजफायर अनाउंस कर दीजिए हम स्वीकार कर लेंगे।
7 वायनाड से कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने लोकसभा में बहस के दौरान सरकार पर पहलगाम आतंकी हमले पर सवाल खड़े किए। उन्होंने आतंकी हमले की जिम्मेदारी को लेकर कहा कि किसी का इस्तीफा क्यों नहीं हुआ? अपने भाषण में प्रियंका गांधी का निशाना रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और गृहमंत्री अमित शाह पर था। प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि 2008 में आतंकी हमला हुआ। राज्य के चीफ मिनिस्टर का इस्तीफा हुआ। देश के गृहमंत्री ने इस्तीफा दिया। प्रियंका गांधी ने कहा कि क्या इस सरकार में किसी का इस्तीफा हुआ? प्रियंका गांधी ने कहा कि क्या सेना प्रमुख, क्या इंटेलीजेंस प्रमुख ने इस्तीफा दिया? क्या गृह मंत्री ने इस्तीफा दिया? इस्तीफा छोड़िए, जिम्मेदारी तक नहीं ली?
अमित शाह के वार पर गौरव गोगोई का पलटवार
8 राहुल गांधी ने कहा कि पहलगाम में हुआ हमला क्रूर और निर्दयी था, जो पूरी तरह पाक प्रायोजित था। राहुल गांधी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर शुरू होने से पहले ही विपक्ष ने भारत की सेना और चुनी हुई सरकार के साथ चट्टान की तरह खड़ा रहने की प्रतिबद्धता जताई थी। हमें गर्व है कि एक विपक्ष के तौर पर हम उस तरह एकजुट रहे जैसा हमें होना चाहिए था। ट्रम्प ने 29 बार कहा है कि हमने सीजफायर करवाया। अगर दम है तो प्रधानमंत्री यहां सदन में यह बोल दें कि वह झूठ बोल रहे हैं।
9 लोकसभा में विपक्ष के सवालों पर जवाब देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, “पहलगाम हमले के बाद से ही पाकिस्तानी सेना को अंदाजा लग चुका था कि भारत कोई बड़ी कार्रवाई करेगा, उनकी तरफ से न्यूक्लियर अटैक की धमकी के भी बयान आना शुरू हो चुके थे। पर, भारत ने 6 मई रात और 7 मई की सुबह जैसा तय किया था, वैसी कार्यवाही की औऱ पाकिस्तान कुछ नहीं कर पाया। 22 मिनट में 22 अप्रैल का बदला निर्धारित लक्ष्य के साथ हमारी सेना ने ले लिया।”
10 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा, “उसी दौरान नौ तारीख को रात को, अमेरिका के उप राष्ट्रपति ने मुझसे बात करने का प्रयास किया। वो घंटे भर से बात करने का प्रयास कर रहे थे। मैं सेना से बात करने में व्यस्त था। उसके बाद मैंने उन्हें फोन किया कि आपका फोन आ रहा था।” पीएम ने कहा, “उन्होंने मुझे फोन पर बताया कि पाकिस्तान बहुत बड़ा हमला करने वाला है। इस पर मेरा जो जवाब था जिन्हें समझ नहीं आता उन्हें नहीं आएगा। मेरा जवाब था, पाकिस्तान का अगर ये इरादा है तो उसे बहुत महंगा पड़ेगा। पाकिस्तान हमला करेगा तो हम बड़ा हमला करके जवाब देंगे। हम गोली का जवाब गोले से देंगे। जानें राहुल गांधी के भाषण की बड़ी बातें