Parliament Monsoon Session: मणिपुर हिंसा मामले को लेकर संसद का मानसून सत्र अभी तक काफी प्रभावित रहा है। विपक्ष लगातार पीएम मोदी से जवाब की मांग पर अड़ा है। इस ही बीच आम आदमी पार्टी सांसद और मौजूदा सत्र से सस्पेंड किए संजय सिंह ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए उन्हें देश अपमान ना करने की सलाह दी है। उनका यह बयान पीएम मोदी के विपक्षी गठबंधन INDIA की तुलना इंडियन मुजाहीदीन से करने के बाद सामने आया है। 

‘ध्यान ना भटकाएं’

संसद के बाहर महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास धरने पर बैठे संजय सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा,”पीएम मोदी ने कल भारत का अपमान किया और मणिपुर मुद्दे से ध्यान भटकाया, इतना ही नहीं, उन्होंने I.N.D.I.A की तुलना आतंकवादी समूह से भी की, हमारा अपमान करें लेकिन देश का अपमान न करें।”

‘देश से माफी मांगे पीएम मोदी’

संजय सिंह ने आगे कहा, ‘पीएम मोदी को हाथ जोड़कर देश से माफी मांगनी चाहिए और मणिपुर मुद्दे पर आगे आकर बात करनी चाहिए। 26 राजनीतिक दलों से बने I.N.D.I.A गठबंधन की मांग है कि पीएम मोदी संसद में मणिपुर मुद्दे पर बोलें…मुझे खुशी है कि इस सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया जा रहा है।”

अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी में विपक्ष

विपक्ष नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए पूरी तरह तैयार है, विपक्ष को उम्मीद है कि इससे यह तय होगा कि प्रधानमंत्री संसद में उपस्थित होंगे, और उन्हें मणिपुर मुद्दे पर उन्हें घेरने का मौका मिलेगा।

जबकि सरकार इस सबसे परे बुधवार को वन (संरक्षण) संशोधन विधेयक पेश करने की तैयारी में है।

मंगलवार को विपक्षी नेताओं की एक बैठक में सभी दल पीएम को सदन में लाने के लिए अविश्वास प्रस्ताव के प्रस्ताव पर सहमत हुए। कांग्रेस ने अपने लोकसभा सांसदों को सदन में मौजूद रहने के लिए व्हिप जारी किया है। जबकि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की नजर पार्टी की चुनावी तैयारियों पर भी है। वह बुधवार को मध्य प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव से संबंधित भाजपा की एक बैठक की अध्यक्षता करने के लिए भोपाल जाएंगे।