प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद के बजट सत्र के चौथे दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर हुई चर्चा के दौरान कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। पीएम मोदी ने कहा कि 14वीं बार राष्ट्रपति के अभिभाषण पर हुई चर्चा में यहां बैठकर शामिल होने को अपना सौभाग्य बताया और इसके लिए जनता का आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि हम 2025 में हैं और 21 वीं सदी का एक चौथाई हिस्सा बीत चुका है। समय तय करेगा कि इसमें क्या हुआ, कैसे हुआ। अगर हम राष्ट्रपति के संबोधन का बारीकी से अध्ययन करेंगे तो ये साफ नजर आता है कि एक नए भारत के लिए आत्मविश्वास जगाने वाला है। राष्ट्रपति का संबोधन विकसित भारत के संकल्प को मजबूती देने वाला, नया विश्वास जगानेा वाला और जनसामान्य को प्रेरित करने वाला है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमारी सरकार ने नारे नहीं दिए, गरीबों की सच्ची सेवा की। पांच-पांच दशक तक झूठे नारे दिए गए। इसे समझने के लिए जज्बा चाहिए। मोदी को बहुत दुख के साथ कहना है कि कुछ लोगों के पास ये है ही नहीं।
महाराष्ट्र चुनाव के संबंध में लोकसभा नेता राहुल गांधी के दिए गए बयान पर शिवसेना (यूबीटी) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा है कि महाराष्ट्र के लोग उन लोगों को माफ नहीं करेंगे जिन्होंने महाराष्ट्र के खिलाफ साजिश रची, जिन्होंने देश के उद्योगों को महाराष्ट्र से बाहर निकाला, जिन्होंने दो क्षेत्रीय दलों को तोड़ दिया।
कांग्रेस सांसद विजयकुमार उर्फ विजय वसंत ने रेलवे के बुनियादी ढांचे और तमिलनाडु के लिए धन के आवंटन पर चर्चा के लिए लोकसभा में प्रस्ताव पेश किया।
महाकुंभ भगदड़ को लेकर राज्यसभा में प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान पर कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा है कि विपक्ष के नेता के रूप में, उन्होंने सिर्फ भगदड़ में मरने वाले लोगों की संख्या पूछी। उन्होंने कहा कि सरकार को सटीक आंकड़े देने चाहिए।
आज बजट सत्र के चौथे दिन पीएम मोदी लोकसभा में अपनी बात रखेंगे। पीएम मोदी राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा करेंगे।
