Parliament Budget Session 2024 Updates: लोकसभा में पीएम नरेंद्र मोदी का भाषण काफी खास रहा। कई मुद्दों पर उन्होंने अपने विचार रखे। देश को विकसित भारत का सपना भी उन्होंने दिखाया। यहां जानिए पीएम मोदी के भाषण की हर बड़ी बात, हर बड़ा पहलू और हर बड़ा संदेश
Parliament Budget Session LIVE: तीसरी बार मोदी सरकार, अबकी बार 400 बार: अनुराग ठाकुर
पीएम मोदी ने ट्रांसजेंडर्स का जिक्र करते हुए बोला कि हमने ट्रांसजेंडर को पहचान और सम्मान की जिंदगी दी। उन्हें मुद्रा के जरिए आसानी से लोन मिला, उन्हें पद्म सम्मान भी दिया गया।
पीएम मोदी ने कहा कि भारत को G20 की अध्यक्षता का अवसर मिला। भारत को बहुत बड़ा सम्मान मिला। देश के हर राज्य ने भारत की क्षमता और अपनी पहचान दुनिया के सामने रखी। इसका प्रभाव आज भी दुनिया के मानस पटल पर है
पीएम मोदी ने कहा कि वे Maximum Governance Minimum Government में मानते हैं। सामान्य आदमी की जिंदगी से सरकार का हटना जरूरी है। हर जगह सरकार को टांग अड़ाने की जरूरत नहीं। ये लोकतंत्र के लिए जरूरी है।
पीएम मोदी ने संबोधन में कहा कि आने वाले 25 सालों में ये देश विकसित बनकर रहेगा। ऐसा जज्बा देश में पैदा हो चुका है जहां पर हर बच्चा बोलता है कि आने वाले 25 सालों में देश को विकसित बनाकर रहेंगे।
पीएम मोदी ने कहा कि आप सदैव मुस्कुराते रहते थे। आपकी मुस्कान कभी फीकी नहीं पड़ी। आपने कई मौकों पर संतुलित और निष्पक्ष तरीके से इस सदन का मार्गदर्शन किया, इसके लिए मैं आपकी सराहना करता हूं। गुस्से, आरोप-प्रत्यारोप के क्षण आए लेकिन आपने धैर्यपूर्वक स्थिति को नियंत्रित किया और सदन चलाया और हमारा मार्गदर्शन किया। मैं इसके लिए आपका आभार व्यक्त करता हूं।
लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ये पांच साल देश में रिफॉर्म, परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म के थे। ऐसा बहुत कम होता है कि सुधार और प्रदर्शन दोनों होते हैं और हम परिवर्तन को अपनी आंखों के सामने देख सकते हैं... देश 17वीं लोकसभा के माध्यम से इसका अनुभव कर रहा है और मेरा दृढ़ विश्वास है कि देश 17वीं लोकसभा को आशीर्वाद देना जारी रखेगा।
Parliament Budget Session Live: सदन में ओवैसी ने जैसे ही बाबर का जिक्र किया तो बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे सीट से तुरंत खड़े हो गए और उन्होंने कहा कि आसन को केवल ओवैसी से पूछना चाहिए कि क्या वह बाबर को आक्रमणकारी मानते हैं।
Parliament Budget Session Live: ओवैसी ने कहा कि सरकारें आती जाती रहती हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी सरकार ने 6 दिसंबर को जो हुआ उसका खूब जश्न मनाया। सदन की कार्यवाही की अध्यक्षता कर रहे चेयरपर्सन राजेंद्र अग्रवाल ने ओवैसी के इस वक्तव्य पर कहा कि 6 दिसंबर को जो हुआ था उस पर कोई उत्सव नहीं था, बल्कि यह राम मंदिर के उद्घाटन का समारोह था।
Parliament Budget Session Live: संसद के बजट सत्र में एआईएमआईएम के अध्यक्ष और लोकसभा सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि देश के मुसलमानों से बार-बार अपनी देशभक्ति साबित करने के लिए कहा जाता है. उन्होंने यह भी कहा कि क्या मैं बाबर, जिन्ना या औरंगजेब का प्रवक्ता हूं? सदन में अपना वक्तव्य रखते हुए सांसद ओवैसी ने पूछा कि क्या मोदी सरकार सिर्फ एक समुदाय और एक धर्म की सेवा करती है? क्या 22 जनवरी को अयोध्या के राम मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा समारोह एक धर्म की दूसरे पर विजय थी? ओवैसी ने यह भी कहा कि वो भगवान राम का सम्मान करते हैं लेकिन नाथूराम गोडसे से उतनी नफरत करते हैं जिसने उस व्यक्ति की हत्या की जिसके अंतिम शब्द 'हे राम' थे।
Parliament Budget Session Live: लोकसभा चुनाव से पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बड़ा बयान दिया है। शाह ने कहा कि लोकसभा चुनाव से पहले CAA लागू होगा। इससे किसी की नागरिकता नहीं जाएगी। चुनाव से पहले नोटिफिकेशन जारी होगा।
Parliament Budget Session Live: केंद्रीय मंत्री और बीजेपी सांसद परषोत्तम रूपाला ने कहा, "जब भी LoP बोलने के लिए खड़े होते हैं, तो आप (राज्यसभा सभापति) हमें उनकी बात सुनने के लिए कहते हैं, लेकिन LoP अब आपके सभापतित्व को चुनौती दे रहे हैं और आपको बता रहे हैं कि आप अपनी पसंद के अनुसार निर्णय ले रहे हैं...यह कांग्रेस का असली चेहरा है... उन्हें लगता है कि जिसे हमारी पार्टी से निकाल दिया गया उसे भारत रत्न कैसे मिल सकता है...''
Parliament Budget Session Live: RLD प्रमुख जयंत चौधरी ने कहा, "जो आज सरकार है इनकी कार्यशैली में भी चौधरी चरण सिंह की विचारों की झलक है..एक जमीनी सरकार ही चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न दे सकती है।"
Parliament Budget Session Live: केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा, "ये हमारे लिए गर्व का क्षण है कि पीएम मोदी ने चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न देकर सम्मान दिया...कांग्रेस को आज जश्न मनाना चाहिए था कि उनके पूर्व पीएम को पीएम मोदी ने सम्मानित किया है। लेकिन दुर्भाग्य ये है कि उनके सरनेम में गांधी नहीं था नेहरू, गांधी होता तो चल जाता।..वह स्वयं को भारत रत्न देने में लगे हुए हैं।"
Parliament Budget Session Live: शिवसेना(UBT) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, "जयंत चौधरी जो निर्णय लेंगे वह अपनी पार्टी के हिसाब से लेंगे और उनके पार्टी के लोगों को क्या सही लगता है? चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न मिला है उसका मैं स्वागत करती हूं। उन्होंने अपनी जिंदगी किसानों के लिए समर्पित कर दी और अगर उनकी पार्टी उन लोगों का समर्थन करती है जिन्होंने काले कानून देश लाए... रोज 30 किसान आत्महत्या करते हैं क्योंकि उनकी कर्ज माफी नहीं होती है। तो आपको ऐसी पार्टी का विरोध करना चाहिए।"
Parliament Budget Session Live: राज्यसभा में खड़गे ने जयंत चौधरी को बोलने से रोका। जिसके बाद जयंत ने कहा कि मेरा अपमान किया गया। जयंत ने कहा कि मोदी सरकार ने किसानों का सम्मान किया है। सम्मान पर राजनीति करना ठीक नहीं। उन्होंने चौधरी चरण सिंह सिर्फ एक पार्टी के नहीं।
Parliament Budget Session Live: RLD प्रमुख जयंत चौधरी ने कहा, "चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न से सम्मानित करने का फैसला बहुत बड़ा फैसला है...कल इस घोषणा के बाद लोगों ने दिवाली मनाई...कल किसानों ने सीपी में मिठाइयां बांटी। इससे यही पता चलता है कि यह फैसला सिर्फ उनके परिवार तक ही सीमित नहीं था, बल्कि किसानों को मजबूत करने वाला फैसला है।"
Parliament Budget Session Live: बजट सत्र के आखिरी दिन भाजपा सांसद सत्यपाल ने लोकसभा में राम मंदिर पर चर्चा के दौरान कहा कि राम एक चेतना, विरासत और मोक्ष हैं। राम मंदिर सांप्रदायिक मुद्दा नहीं है।
Parliament Budget Session Live: संसद में आज पेश होने वाले राम मंदिर प्रस्ताव पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का कहना है, ''राम मंदिर हमारे लिए आस्था का केंद्र था, है और रहेगा, लेकिन जो लोग सवाल उठाते थे कि बीजेपी कहती है कि भगवान राम आएंगे'' लेकिन हमें तारीख नहीं बता रहे...हमने तारीख की घोषणा की और राम मंदिर का निर्माण किया...''
Parliament Budget Session Live: केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा, "ये निर्णायक सरकार है। 2014 में जब से आई है तब से बहुत महत्वपूर्ण फैसले लिए हैं। 2019 में आने के बाद और फैसले लेने की रफ्तार तेज हुई है। बड़े फैसले लिए गए। 2024 में जब नरेंद्र मोदी का तीसरा कार्यकाल प्रारंभ होगा तो फैसलों की रफ्तार तेज होगी और देशहित में बड़े फैसले लिए जाएंगे। ये पीएम ने संसद में भी कहा है।"
Parliament Budget Session Live: केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा, "लोकसभा के नियम 193 के तहत और राज्य सभा में नियम 176 के तहत आज दोनों सदनों में राम मंदिर निर्माण के ऐतिहासिक महत्व पर और राम लला की प्राण प्रतिष्ठा पर आज चर्चा होगी। सदस्य अपने-अपने विचार रखेंगे।"
Parliament Budget Session Live: संसद का बजट सत्र 31 जनवरी से शुरू हुआ था, जो कि 11 दिन तक चलेगा। यह सेशन कई मायनों में बेहद खास रहा। इस सत्र में वित्त मंत्री ने अंतरिम बजट पेश किया, यह मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आखिरी बजट था।
Parliament Budget Session Live: राज्यसभा में अक्सर भड़कने वाली सपा सांसद जया बच्चन ने अपने विदाई भाषण में गुस्से के लिए सभी सदस्यों से माफी मांगी। बच्चन ने कहा कि वह गुस्सैल हैं, लेकिन उनका इरादा किसी को ठेस पहुंचाने का नहीं।
Parliament Budget Session Live: चर्चा है कि सरकार बजट सत्र के दौरान आज दोनों सदनों में राम मंदिर पर चर्चा कराएगी। दोनों सदनों में आज राम मंदिर पर धन्यवाद प्रस्ताव पेश किया जाएगा।
Parliament Budget Session Live: राज्यसभा सदस्यों के लिए जारी व्हिप में कहा गया है कि शनिवार को सदन में अति महत्वपूर्ण विधायी कार्य चर्चा और पारित कराने के लिए लाए जाएंगे। इस दौरान सभी सांसद सदन में मौजूद रहकर सरकार का समर्थन करें।
Parliament Budget Session LIVE: संसद के चल रहे बजट सत्र के आखिरी दिन शनिवार को लोकसभा में हंगामेदार तस्वीरें देखने को मिल सकती हैं। दोनों सदनों में राम मंदिर को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देने के लिए एक प्रस्ताव पारित किया जाएगा।