पीएफआई को इस्लामिक देशों से फंडिंग को लेकर चल रही एक टीबी डिबेट के दौरान राजनीतिक विश्लेषक शिवम त्यागी ने मुस्लिम स्कॉलर महरुद्दीन रंगरेज़ से कहा कि आप कहते हो कि संघ पर बैन लगा तो बता दीजिए पहली बार संघ पर बैन कब लगा। इसके जवाब में मुस्लिम स्कॉलर ने कहा कि 1948 में लगा। रंगरेज ने कहा कि गांधी जी की हत्या में संघ का पूरा रोल था। गोडसे ने गांधी जी की हत्या की।
शिवम त्यागी ने कहा कि 10 मिनट में इनकी कलई खुल गई। अगर इतना ही ज्ञान है तो इतने ही टाइम का इस्तेमाल करें। उन्होंने कहा कि देवता फिल्म में मोहम्मद रफी साहब ने कहा था, ‘ तू हिन्दू बनेगा न मुसलमान बनेगा, इंसान की औलाद है इंसान बनेगा’। उन्होंने कहा कि संघ को मत मानो, शिवम त्यागी और प्रतीक त्रिवेदी को भी मत मानो। कम से कम मोहम्मद रफी को तो मानो।
त्यागी ने कहा कि जिन लोगों ने कमलेश तिवारी की गर्दन काट दी। उन लोगों का केस जमीयत-उलेमा-ए-हिंद लड़ रह है। उन्होंने कहा कि जिन 38 आतंकवादियों अहमदाबाद ब्लास्ट केस में सुप्रीम कोर्ट ने सजा-ए-मौत दे दी। उसका भी केस जमीयत-ए-उलेमा-हिंद लड़ रहा है। त्यागी ने कहा कि मैं कैसे मान लूं कि यह उनके साथ नहीं हैं।
पीएफआई को लेकर शिवम त्यागी ने कहा कि यह वही पीएफआई है जिसके 22 बैंक अकांउट यह सरकार सीज कर चुकी है। बता दें, बिहार के पटना से पीएफआई से जुड़े 5 संदिग्धों की गिरफ्तारी के बाद बड़ा खुलासा हुआ है। पीएफआई मुस्लिम राष्ट्र बनाने के लिए ‘मिशन 2047’ पर काम कर रहा है, इस साजिश का खुलासा पुलिस ने किया है। वहीं, इस मुद्दे को लेकर देश में सियासत गरमाई हुई है।
वहीं सोमवार शाम को पटना से PFI का एक और वीडियो सामने आया है। वीडियो में झंडे और बैनर के अलावा सनाउल्लाह को भी देखा गया है। सनाउल्लाह ने अपने बेटे को बेकसूर बताया है।
बता दें, 16 जुलाई को पटना के फुलवारीशरीफ से देश में हिंसा और नफरत फैलाने की रची गई बड़ी साजिश का खुलासा किया था। पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) दफ्तर पर छापेमारी के तीन दिन बाद पुलिस ने मुनीर कॉलोनी से स्लीपर सेल के रूप में रह रहे मरगूब अहमद दानिश उर्फ ताहिर को गिरफ्तार किया था। संदिग्ध आतंकी मुनीर गया जिले के बिथो शरीफ का रहने वाला है। उसके तार पाकिस्तान और बांग्लादेश से जुड़े हैं।