पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई दाऊद इब्राहिम के गुर्गों की मदद से भारत में दंगे भड़काने की साजिश रच रही है। आईएसआई की इस साजिश में भारत का प्रतिबंधित संगठन सिमी भी बताया जा रहा है। खुफिया विभाग के वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि इंडियन मुजाहिदीन और सिमी अब लगभग टूट चुके हैं, इसलिए आईएसआई एक बार फिर अंडरवर्ल्ड की मदद से भारत में हिंसा फैलाना चाह रही है, ताकि इन दोनों आतंकी संगठनों को फिर से खड़ा किया जा सके। अंग्रेजी अखबार ‘मेल टु़डे’ ने दावा किया है कि दंगे भड़काने के लिए विदेशों से पैसे ट्रांसफर हो रहे हैं और अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के लोग इस काम को अंजाम देने के लिए लोगों का चुनाव भी कर रहे हैं। इसके अलावा उन जगहों की भी चयन किया जा रहा है, जहां पर दंगे आसानी से भड़काए जा सकते हैं। इस समय भारत में असहिष्णुता को लेकर जोरदार बहस चल रही है। बीफ खाने के शक में एक शख्स की हत्या के बाद देश में पहले ही महौल खराब है। ऐसे में पाकिस्तान मौका चूकना नहीं चाहता है।
राइट विंग के नेताओं की हत्या की साजिश
गुजरात के भरूच जिले में बीते दिनों हुई बीजेपी के दो नेताओं की हत्या के सिलसिले में गिरफ्तार छोटा शकील के खास गुर्गे सैयद रहमान की गिरफ्तारी के बाद सुरक्षा एजेंसियों को कुछ सबूत लगे हैं, जिससे इस साजिश की बात और पुख्ता होती दिख रही है। सूत्रों के मुताबिक रहमान को बेंगलुरु में श्रीराम सेना के नेता की हत्या के लिए सुपारी दी गई थी। इन दोनों मामलों की कड़ियां आपस में जोड़ीं गईं तो पता चला कि पाकिस्तान में मौजूद डी कंपनी बीजेपी समेत कई हिंदू संगठनों के नेताओं की हत्या के लिए पानी की तरह पैसा बहा रही है।
गुजरात एटीएस के सूत्रों के मुताबिक, दाऊद के खास गुर्गे जावेद चिकना ने भरूच में हुई गुजरात बीजेपी नेताओं की हत्या के लिए 50 लाख रुपए दिए थे। बीते दो नवंबर को एक बंदूकधारी ने भरूच के पूर्व बीजेपी जिलाध्यक्ष और आरएसएस के सीनियर सदस्य शिरीष बंगाली और बीजेपी युवा मोर्चा (भरूच जिला) के जनरल सेक्रेटरी प्रग्नेश मिस्त्री की गोली मारकर हत्या कर दी थी। गुजरात एटीएस के एसपी हिमांशु शुक्ला के हवाले से रिपोर्ट में लिखा गया है कि जांच से चलता है कि जावेद चिकना दाऊद का खास आदमी है और उसने बीजेपी नेताओं की हत्या के लिए 50 लाख रुपये का बंदोबस्त किया था।
Read Also:
‘Dial D for Don’ में दावा- संजय दत्त को हथियार देने पर दाऊद ने भाई अनीस को बुरी तरह पीटा था
छोटा राजन के अरेस्ट पर दाऊद ने रखी पार्टी, शिरकत करने जा रहा रियाज़ भाटी गिरफ्तार