पहलगाम आतंकी हमले के बाद से देश में गुस्सा है। कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक के लोग चाहते हैं कि बेगुनाह पर्यटकों की जान लेने वालों और उनके आकाओं को सबक सिखाया जाएगा। पहलगाम में हुए इस आतंकी हमले पर डिफेंस एक्सपर्ट और रिटायर्ड ब्रिगेडियर हेमंत महाजन ने कहा है कि कल पहलगाम में हुआ आतंकी हमला एक बहुत ही सुनियोजित आतंकी हमला था जिसमें 26 या 27 पर्यटक मारे गए। यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है क्योंकि उनका पर्यटन के अलावा कोई काम नहीं था।

उन्होंने आगे कहा कि यह हमला पहलगाम से लगभग 7 से 8 किलोमीटर दूर हुआ, जहां कोई सुरक्षा बल नहीं था – जिससे वे आसान लक्ष्य बन गए। आतंकवादी जंगल से आए, वारदात को अंजाम दिया और भाग निकले। उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से पाकिस्तान को सबक सिखाया जाएगा और भारत की ओर से जल्द ही बड़ा जवाबी हमला होगा। न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत में उन्होंने यह भी दावा किया कि कश्मीर में किसी भी आतंकी की लाइफ छह महीने से ज्यादा की नहीं होती।

Pahalgam News in Hindi LIVE Updatesकश्मीर में आज कैसा है माहौल? जानिए लाइव अपडेट्स

ओवैसी बोले- खुफिया नाकामी के कारण हुआ पहलगाम आतंकी हमला

AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने बुधवार को आरोप लगाया कि पहलगाम आतंकवादी हमला खुफिया नाकामी का नतीजा है। उन्होंने नरेन्द्र मोदी सरकार से इस घटना के लिए जवाबदेही तय करने की मांग करते हुए कहा कि यह हमला उरी और पुलवामा में हुई घटनाओं से भी अधिक खतरनाक, निंदनीय और पीड़ादायक है।

हैदराबाद में मीडिया से बातचीत में इस घटना की कड़ी निंदा की और उम्मीद जताई कि सरकार सभी आतंकवादियों को सबक सिखाएगी और पीड़ितों के परिवारों को जल्द से जल्द न्याय दिलाएगी। उन्होंने कहा, “पहलगाम में आतंकवादियों ने बेगुनाह लोगों का धर्म पूछा और अंधाधुंध गोली लगाकर उनकी हत्या कर दी। हम इसकी कड़ी निंदा करते हैं। हमें उम्मीद है कि सरकार सख्त कार्रवाई करेगी। एक और महत्वपूर्ण बात यह है कि यह खुफिया नाकामी भी है।”

Pahalgam News: लश्कर-ए-तैयबा के इन आतंकवादियों ने दिया पहलगाम हमले को अंजाम, तलाश में जुटीं सुरक्षा एजेंसियां