नागरिकता संशोधन बिल (CAB) को लेकर जामिया मिल्लिया इस्लामिया (JMI) में हुई हिंसा पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता गुलाम नबी आजाद ने चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने कहा है कि पुलिस जैसे कैंपस में घुसी, वह निंदनीय हैं। लायब्रेरी और टॉयलेट में भी पुलिस ने बच्चों को न छोड़ा। आंदोलन हमेशा स्टूडेंट करियर का एक हिस्सा होते हैं। ये जहां पर नहीं होते हैं, मैं समझता हूं कि वहां छात्र गूंगे-बहरे होते होंगे। आजाद ने इसके अलावा पाकिस्तान को लेकर भी बयान दिया। कहा कि पाक मुर्दा मुल्क है।
आजाद ने विपक्षी दलों के नेताओं के साथ साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा- वीसी, चीफ प्रॉक्टर ने कह दिया कि उन्होंने पुलिस को विवि प्रशासन को वहां घुसने की अनुमति नहीं दी। ऐसे में किस तरह दिल्ली पुलिस (जो केंद्र के अधीन है और यह दिल्ली सरकार के तहत नहीं आती है) कैंपस परिसर में घुसी? बच्चे चिल्ला रहे थे। यह वहशियाना तरीका है। हम इसकी कड़ी निंदा करते हैं।
विभिन्न राज्यों के नाम गिनाते हुए उन्होंने आगे कहा कि नॉर्थ ईस्ट का कोई राज्य बचा नहीं है। वहां लोग मारे भी गए हैं। इंटरनेट भी बंद कर दिया जा चुका है। तमाम चीजें बंद थीं, ताकि किसी को पता न चले। पर इसका यह मतलब नहीं है कि देश में आंदोलन और प्रदर्शन नहीं चल रहे हैं।
यही नहीं, इस बिल को लेकर विपक्ष के साथ अपनी पार्टी पर लगने वाले आरोपों को खारिज करते हुए उन्होंने कहा- इन्होंने असंवैधानिक बिल बनाया। बीजेपी इसके जरिए सांप्रदायिकता फैलाना चाहती है। ऊपर से पीएम आरोप लगाते हैं कि कांग्रेस पूरे देश में ये काम कर रही है। पर अगर हम पूरे देश में विद्रोह करा सकते होते तो आप (बीजेपी) सत्ता में न होते।
https://www.youtube.com/watch?v=uG6c3jYyWlM&t=344s
मरा ‘शेर’ है PAK: कांग्रेसी नेता ने इसके अलावा कहा कि सरकार कमियां छिपाने के लिए बार-बार उस पाकिस्तान का नाम ले लोगों को गुमराह करने का प्रयास करती है जो पहले ही एक ‘मरे हुए शेर’ जैसा है। पत्रकारों के सवालों के जवाब में उन्होंने कहा- सरकार के पास आर्थिक, बेरोजगारर तथा बढ़ते अपराध जैसे मुद्दों पर सवाल पूछे जाते हैं तो ध्यान हटाने के लिए पाकिस्तान का नाम लेकर लोगों को गुमराह करना शुरू किया जाता है।
उनके अनुसार, ‘पाकिस्तान एक ‘मरा शेर’ है। उससे कोई डरता नहीं है। मरे हुए शेर से कुत्ते बिल्ली डर सकते हैं लेकिन इंसान नहीं डर सकते। यह सरकार लेकिन देश की जनता को पाकिस्तान के नाम पर डरा रही है। वह ऐसा शेर है जिसको भूसा भरकर खड़ा किया गया है। वहां कुछ नहीं है। लोगों को खाने के लाले पड़े हैं। उन्होंने कहा, पाकिस्तान के नाम पर हमको डराया नहीं जा सकता है क्योंकि उससे हम डरते नहीं है।