भारत और पाकिस्तान के बीच धर्मशाला में होने वाले टी20 विश्व कप के मैच को लेकर अब अनिश्चितता के बादल छटते दिख रहे हैं। खबर है कि पाकिस्तान से आए डेलिगेशन ने मैच के लिए सुरक्षा इंतजामों पर संतुष्टि जताते हुए टीम के भारत आने पर हामी भर दी है। 19 मार्च को धर्मशाला में भारत-पाक की टीम आपस में भिड़ेगी।

टूर्नामेंट के निदेशक एम वी श्रीधर इस मसले को लेकर गृह मंत्री राजनाथ सिंह से मिले। मीटिंग के बाद श्रीधर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सुरक्षा इंतजामों को लेकर हम संतुष्ट हैं। राज्य सरकार ने भी भरोसा दिलाया है कि वो पूरी सुरक्षा देंगे। साथ ही श्रीधर ने यह भी बताया कि मैच के सिलसिले में सुरक्षा इंतजामों को दोखने पाकिस्तान से आए डेलिगेशन ने सोमवार को धर्मशाला के डीएम और पुलिस के अधिकारियों से भी बात की। जिसके बाद पाकिस्तान की टीम के भारत आने की सारी रुकावटें खत्म होती दिख रही है। स्वयं श्रीधर ने पूर्व सैनिकों से अपील करते हुए कहा कि वो पूर्व सैनिकों के विचारों का सम्मान करते हैं। और यह सिर्फ एक मैच है इससे ज्यादा कुछ भी नहीं।