विपक्षी सांसदों के निलंबन के खिलाफ देशभर में इंडिया गठबंधन के नेता और कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे हैं। देश की राजधानी नई दिल्ली स्थित जंतर-मंतर पर भी इंडिया गठबंधन के दिग्गज सरकार के खिलाफ अपना विरोध जताने के लिए जुटे हुए हैं। जंतर मंतर से बोलते हुए राहुल गांधी ने कहा कि यह लड़ाई नफरत और मोहब्बत के बीच है। आप जितनी नफरत फैलाओगे, हम उतनी मोहब्बत फैलाएंगे।

राहुल गांधी ने कहा, “कुछ दिन पहले संसद भवन में दो-तीन युवा कूदकर अंदर आ गए। उन्हें कूदते हुए हम सबने देखा। वे अंदर आए, उन्होंने थोड़ा धुआं फैलाया, BJP के सभी सांसद भाग गए… जो अपने आप को देश भक्त कहते हैं उनकी हवा निकल गई… वे अंदर कैसे आए? संसद के अंदर वे गैस का सिलेंडर ले आए?… उन्होंने ये विरोध क्यों किया? उसका कारण क्या था? बेरोज़गारी!… इस देश का युवा आज रोजगार नहीं पा सकता है।”

राहुल गांधी ने आगे कहा, “हम सब विपक्ष के नेता और विपक्ष के कार्यकर्ता एक साथ खड़े हैं। ये लड़ाई नफरत और मोहब्बत के बीच की लड़ाई है। नफरत के बाजार में हम मोहब्बत की दुकान खोल रहे हैं। जितनी आप नफरत फैलाओगे… उतना INDIA गठबंधन मोहब्बत फैलाएगा…”

क्या बोले मल्लिकार्जुन खड़गे?

कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, “संविधान के उच्च पद पर बैठने वाले लोग कहते हैं कि मेरी जाति के कारण मेरा अपमान किया जा रहा है… अगर आपकी हालत यही है तो मेरे जैसे दलित की हालत क्या होगी? मैं जब सदन में बात करने के लिए उठता था तो उस समय मुझे बोलने का मौका नहीं दिया जाता था… तो मैं क्या कहूं कि ये भाजपा के लोग, भाजपा की सरकार एक दलित को बोलने नहीं दे रही है? क्या मैं ऐसा कहूं?”

विपक्षी दलों की रणनीति है कि सांसदों के निलंबन के मुद्दे को भुनाया जाये और पूरे देश में संदेश दिया जाए कि बीजेपी सरकार अलोकतांत्रिक तरीके से काम कर रही है। विपक्ष का दावा है मोदी सरकार संसद में बिल पास करवाने के मकसद से सांसदों को निलंबित कर रही है। अब तक कुल दोनों सदनों से 146 सांसद निलंबित हो चुके हैं। विपक्ष इस मुद्दे को देशभर में ले जा रहा है।

इस बीच TMC सांसद कल्याण बनर्जी की जगदीप धनखड़ को लेकर की गई मिमिक्री ने बीजेपी को एक मौका दे दिया। बीजेपी इसे जाट समाज का अपमान बता रही है क्योंकि उपराष्ट्रपति जाट समाज से आते हैं। बीजेपी नेता पूरे देश में इसका प्रचार कर रहे हैं और विपक्ष को घेर रहे हैं।

तीन नए क्रिमिनल लॉ बिल पास

वहीं लोकसभा से पास होने के बाद तीन नए क्रिमिनल लॉ बिल भारतीय न्याय संहिता विधेयक 2023, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता विधेयक 2023 और भारतीय साक्ष्य विधेयक 2023 राज्यसभा से भी पास हो गए हैं। इन बिलों के पास होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ये विधेयक औपनिवेशिक युग के कानूनों के अंत का प्रतीक हैं। हालांकि जब ये बिल पास हुआ तो लोकसभा और राज्यसभा में ज्यादातर विपक्षी सदस्य मौजूद नहीं थे।

दिल्ली कांग्रेस ने शुरू क्या क्राउडफंडिंग अभियान

दिल्ली कांग्रेस ने दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली की अध्यक्षता में एक कार्यक्रम में अपने राज्य मुख्यालय से AICC के क्राउडफंडिंग ‘डोनेट फॉर द कंट्री’ अभियान की शुरुआत की। पार्टी ने कहा कि एआईसीसी कोषाध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री अजय माकन ने 1.38 लाख रुपये का दान दिया था।

अरविंदर लवली ने कहा, “अभियान एक ऐतिहासिक घटना है क्योंकि इसका वास्तविक उद्देश्य न केवल धन इकट्ठा करना है, बल्कि बूथ स्तर पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं को आम लोगों से सीधे जोड़ना भी है।”