लोकसभा चुनाव 2024 से पहले तमाम विपक्षी दलों को बीजेपी के खिलाफ एकजुट करने की कोशिश के बीच बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुधवार (12 अप्रैल) को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से मिलने दिल्ली पहुंचे। नीतीश कुमार बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के साथ कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के घर पहुंचे थे। इसी क्रम में नीतीश कुमार ने दिल्ली में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से भी मुलाकात की। विपक्षी दलों के दिग्गज नेताओं की इस मुलाकात पर केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा कि इन सबका मुकाबला करने के लिए पीएम मोदी अकेले काफी हैं।
NDA प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में मजबूत- रामदास अठावले
बिहार CM नीतीश कुमार की कांग्रेस नेता राहुल गांधी और आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल से मुलाकात पर केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने मुंबई में कहा, “अगर विपक्षी पार्टियां साथ आना चाहें तो आ सकती हैं। इन सबका मुकाबला करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी अकेले काफी हैं। NDA प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में मजबूत है।”
नीतीश कुमार की राहुल गांधी से मुलाकात
इससे पहले बुधवार दोपहर को नीतीश कुमार ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की थी। मल्लिकार्जुन खड़गे के घर पर हुई इस मुलाकात के दौरान बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी मौजूद थे। बैठक के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान राहुल गांधी ने कहा, “खड़गे जी और नीतीश जी ने विपक्ष को एक करने का ऐतिहासिक कदम उठाया है। देश में विचारधारा की लड़ाई चल रही है। संस्थानों को बचाने की लड़ाई चल रही है। हम उसके खिलाफ एक साथ होंगे।”
नीतीश कुमार की अरविंद केजरीवाल से मुलाकात
दरअसल, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव दिल्ली दौरे पर हैं। जहां नीतीश कुमार ने बुधवार को ही दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की। मुलाकात के बाद प्रेस को संबोधित करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा, “इस वक्त देश बहुत मुश्किल दौर से गुजर रहा है। इस वक्त देश में आजादी के बाद की सबसे भ्रष्ट सरकार है। आम आदमी के लिए घर का खर्चा चलाना भी मुश्किल हो रहा है। इसलिए जरूरी है कि सारा विपक्ष और देश के लोग एक साथ आएं और केंद्र के अंदर सरकार बदलें। ताकि केंद्र में एक ऐसी सरकार आए जो देश का विकास कर सके और लोगों की समस्याओं को सुनें।”
अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा, “नीतीश जी ने पहल की है और सभी दलों को और लोगों को इकट्ठा कर रहे हैं। यह काफी अच्छी कोशिश है। ये जिस तरह से काम कर रहे हैं, हम पूरी तरह से इनके साथ हैं।”