दिल्ली में सरेआम लूट की एक बड़ी घटना को अंजाम दिया गया है। यह लूट प्रगति मैदान सुरंग के अंदर हुई है जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल है, वीडियो आप नीचे देख सकते हैं। दिल्ली पुलिस ने जानकारी साझा करते हुए बताया है कि बाइक सवार चार अज्ञात बदमाशों ने गुड़गांव जा रहे एक डिलीवरी एजेंट और उसके सहयोगी से बंदूक की नोक पर कथित तौर पर 2 लाख रुपये लूट लिए हैं। उन्होंने बताया कि यह घटना शनिवार को प्रगति मैदान सुरंग के अंदर हुई जब पीड़ित पैसे पहुंचाने के लिए कैब से गुड़गांव की ओर जा रहे थे।
पुलिस ने क्या जानकारी दी है?
एएनआई के मुताबिक दिल्ली पुलिस ने अपने ताज़ा बयान में कहा है कि यह घटना शनिवार (24 जुलाई) की है। जब एक डिलीवरी एजेंट और उसका सहयोगी कार से गुड़गांव जा रहे थे लेकिन जब वह प्रगति मैदान वाली सुरंग में पहुंचे तो अचानक दो बाइक कार के सामने आकर रुक गयी।
वीडियो में देखा जा सकता है कि चार लुटेरों में से एक बंदूक की नौक पर गाड़ी की पीछे वाली सीट से एक बैग निकालता है और चारों लोग फरार हो जाते हैं। इस मामले को लेकर दिल्ली पुलिस जांच कर रही है, फिलहाल लुटेरों की गिरफ्तारी को लेकर किसी भी तरह का अपडेट नहीं आया है।
कांग्रेस ने उठाए सवाल
दिल्ली में हुई इस लूट की घटना को लेकर अब सोशल मीडिया पर चर्चा जारी है। सवाल किया जा रहा है कि आखिर देश की राजधानी के बीचों-बीच कैसे इस तरह का मामला हो सकता है? इस मामले में प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस ने भी सवाल उठाया है।
कांग्रेस ने वीडियो ट्वीट कर गृहमंत्री अमित शाह से सवाल किया है कि आखिर उनकी पुलिस क्या कर रही है? कांग्रेस की ओर से किए गए ट्वीट में लिखा है, ‘अमित शाह जी…दिल्ली के प्रगति मैदान टनल में दिन दहाड़े कुछ बाइक सवार आते हैं। कार रोकते हैं और कार सवार से 2 लाख रुपए लूट ले जाते हैं। देश की राजधानी में ये हो रहा है। देख रहे हैं ना आप?