कोरोनावायरस से बढ़ते मौतों और संक्रमण के आंकड़े को रोकने के लिए जहां एक तरफ सरकार लॉकडाउन के जरिए सोशल डिस्टेंसिंग को बढ़ावा देना चाहती है, वहीं भाजपा के ही कुछ नेता सोशल डिस्टेंसिंग के विचार को ठेंगा दिखा रहे हैं। हाल ही में कर्नाटक के एक विधायक एम जयराम की कुछ फोटो वायरस हुई हैं, जिनमें उन्हें अपने जन्मदिन पर केक काटते और भीड़ को बिरयानी बंटवाते दिखाया गया। इस पर पार्टी की चौतरफा आलोचना हो रही है। टीवी एंकर रुबिका लियाकत ने शनिवार को ट्वीट के जरिए विधायक पर तंज कसा।
रुबिका ने कहा, “यहां मौत के आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। लोग ज़िंदगी की जंग में घरों में सिमट गए हैं और बीजेपी के MLA को केक काटना है। मौत का ‘मसाला’ बांटना है। हद है बेवकूफी की मसाला जयराम।”
@RubikaLiyaquat जी क्या मैं उम्मीद करूं आप इस पर डिबेट करेगी..
वैसे सच बताई मुझे उम्मीद है आप नहीं कर पाउगी. सच आप भी जानती है और दुनिया भी.. खैर अगर डिबेट करो तो प्लीज मुझे डिबेट का टाइम जरूर बताना…?
— Imran Rais (@emmu06) April 11, 2020
दुनियाभर में कोरोना वायरस से जुड़ी लाइव जानकारी के लिए यहां क्लिक करें
रुबिका के इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। इमरान रइस नाम के एक यूजर ने लिखा, रुबिका लियाकत जी क्या मैं उम्मीद करूं आप इस पर डिबेट करेगी..वैसे सच बताई मुझे उम्मीद है आप नहीं कर पाएंगी। सच आप भी जानती है और दुनिया भी.. खैर अगर डिबेट करो तो प्लीज मुझे डिबेट का टाइम जरूर बताना…? कबीर नाम के एक अन्य यूजर ने लिखा, “अरे आपा क्या हुआ आज अंदर का पत्रकार जाग गया रात के 2 बजे ट्वीट वो भी अपनी पार्टी के खिलाफ।”
Coronavirus in India LIVE Updates: यहां पढ़ें कोरोना वायरस से जुड़ी सभी लाइव अपडेट
कुछ अन्य लोगों ने ट्विटर पर बिरयानी बंटवाने वाले विधायक जयराम पर भी निशाना साधा। कुसु पांडे नना की एक यूजर ने कहा- ऐसे लोगों को पार्टी से निकालो और केस करो ऐसे अकल के अंधों पर। वहीं, कासिम अंसारी ने लिखा, “अगर सिर्फ इन विधायकों को लॉकडाउन कर डाला, तो कोरोना हिंदुस्तान से झींगा लाला।” रश्मि पांडे नाम की यूजर ने ट्विटर पर कहा, “विनाशकाले विपरीत बुद्धि। एक व्यक्ति पूरे समाज को नुकसान पहुंचाता है। कोरोना किसी का सगा नहीं, सत्ता धारी हो या विपक्ष, आम हो या खास। कठोर दंड अति आवश्यक है।”