कोरोना वायरस के चलते देशभर में लॉकडाउन के बीच संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है। ये आंकड़े तब्लीगी जमात के मरकज में शामिल लोगों के कोरोना पॉज़िटिव होने के बाद बढ़ते ही जा रहे हैं। इस धार्मिक कार्यक्रम में हजारों लोगों के शामिल होने की बात कही जा रही है। ऐसे में कुछ मीडिया चैनल इसे हिन्दू-मुसलमान ऐंगल भी दे रहे हैं। इसपर नेशनल कांफ्रेंस के नेता व पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और AIMIM पार्टी के मुखिया और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने मीडिया पर सवाल खड़े किए हैं।

अब्दुल्ला ने कहा कि कोरोना वायरस का संक्रमण फैलाने के लिए मुसलमानों को दोषी नहीं ठहराया जाना चाहिए। ट्विटर के जरिए वह उन लोगों की टिप्पणियों पर प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे थे जो तब्लीगी जमात के कार्यक्रम में शामिल होने वाले लोगों को निशाना बना रहे थे। अब्दुल्ला ने ट्वीट कर लिखा ” अब सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स के लिए मुसलमानों को निशाना बनाना ज्यादा आसान हो जाएगा।” अब्दुल्ला ने एक और ट्वीट कर लिखा ” पहली नज़र में यह प्रतीत होता है कि तब्लीगी जमात गैर-जिम्मेदार थे। लेकिन भारत में ज़्यादातर मुसलमानों ने सरकारी दिशानिर्देशों को ध्यान में रखते हुए उसका पालन किया है।”

Coronavirus in India LIVE Updates: यहां पढ़ें कोरोना वायरस से जुड़ी सभी लाइव अपडेट 

अब्दुल्ला ने ट्रोल करने वालों पर तीखी टिप्पणी करते हुए कहा कि सोशल मीडिया पर जो लोग हैश टैग तब्लीगी वायरस के साथ ट्वीट कर रहे हैं वह वायरस की तुलना में ज्यादा खतरनाक हैं क्योंकि यह लोग दिमागी रूप से बीमार होते हैं। उन्होंने लिखा कि देश के ज्यादातर मुसलमानों ने सरकारी नियमों और सलाहों का ठीक उसी तरह पालन किया है जैसे कि किसी और ने किया है। वहीं ओवैसी ने भी इसको लेकर मीडिया पर सवाल खड़े किए हैं।


बता दें तब्लीगी जमात के मरकज में शामिल लोगों में कोरोना पॉज़िटिव का पहला मामला 17 मार्च को सामने आया था। इस समारोह में शामिल होने वाला एक शख्स तेलंगाना में पॉज़िटिव पाया गया था। इस मौत के बाद ही मरकज में शामिल लोगों कि मेडिकल स्क्रीनिंग शुरू की गई थी। अबतक तब्लीगी जमात में शामिल 8 लोगों की मौत हो चुकी है।

Coronavirus से जुड़ी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें: कोरोना वायरस से बचना है तो इन 5 फूड्स से तुरंत कर लें तौबा | जानिये- किसे मास्क लगाने की जरूरत नहीं और किसे लगाना ही चाहिए |इन तरीकों से संक्रमण से बचाएं क्या गर्मी बढ़ते ही खत्म हो जाएगा कोरोना वायरस?