दो बार के ओलंपिक पदक विजेता सुशील कुमार को शुक्रवार को मंडोली जेल से तिहाड़ शिफ्ट कर दिया गया। कुमार को पहलवान सागर धनखड़ की हत्या के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया था, जिसकी छत्रसाल स्टेडियम के अंदर दो समूहों के बीच हुई झड़प में पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी। आज सुशील कुमार को जेल शिफ्ट किए जाने से पहले दिल्ली पुलिसकर्मी पहलवान से हत्यारे बन चुके सुशील कुमार के साथ तस्वीर खिंचवाते नजर आए। पुलिसकर्मी फैन के अंदाज में सुशील कुमार के साथ सेल्फी ले रहे थे।
इससे पहले दिल्ली की एक अदालत ने छत्रसाल स्टेडियम में एक युवा पहलवान की कथित हत्या के संबंध में ओलंपिक पदक विजेता पहलवान सुशील कुमार की न्यायिक हिरासत नौ जुलाई तक बढ़ा दी है। कुमार को 14 दिन की न्यायिक हिरासत की अवधि समाप्त होने पर शुक्रवार को मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट मयंक अग्रवाल के समक्ष पेश किया गया। वह हत्या, गैर-इरादतन हत्या और अपहरण के आरोपों का सामना कर रहे हैं। आरोपी के वकील के अनुसार उन्हें मंडोली जेल से तिहाड़ की जेल संख्या दो में भेजा गया है।
Chal bhayia Selfie le le re..
pictures of two-time Olympic medallist #SushilKumar – who was arrested in connection with the murder of a 23-year-old wrestler at Chhatrasal Stadium. Photo session of Sushil Kumar with police personnel. pic.twitter.com/tkSwiwxZUU— Mahender Singh Manral (@mahendermanral) June 25, 2021
कुमार ने कथित संपत्ति विवाद को लेकर अपने साथियों के साथ मिलकर चार मई और पांच मई की मध्यरात्रि को स्टेडियम में सागर धनखड़ और उसके दो दोस्तों की पिटायी की थी। बाद में धनखड़ (23) की चोटों के कारण मौत हो गयी थी। पुलिस ने दावा किया कि सुशील कुमार हत्या का ‘‘मुख्य आरोपी और मास्टरमाइंड’’ है और इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य भी उपलब्ध हैं जिसमें कुमार और उसके साथियों को धनखड़ की पिटायी करते हुए देखा जा सकता है।
सुशील कुमार को 23 मई को उनके साथी अजय कुमार सहरावत के साथ पकड़ा गया। अभी तक वह 10 और 23 दिनों की क्रमश: पुलिस और न्यायिक हिरासत में रह चुके हैं। घटना के संबंध में सुशील कुमार समेत कुल 10 लोगों को अभी तक गिरफ्तार किया गया है।
मामले में डीजी (तिहाड़) संदीप गोयल ने कहा, ‘सुशील को मंडोली जेल से तिहाड़ जेल नंबर 2 में शिफ्ट किया गया है।’ द इंडियन एक्सप्रेस को सूत्रों ने बताया है कि सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं और चौबीसों घंटे उनके बैरक के पास पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है।
सुशील कुमार की पुलिस वालों के साथ तस्वीर पर कमेंट करते हुए गिरिराज सिंह (@giriraj76) ने लिखा कि इस तस्वीर में कहां से सुशील कुमार की जान को खतरा दिख रहा है। मीत ठाकुर (@Meetthakur10) ने लिखा कि इसके गले मे नोटों की माला और पहनादो? ऐसे होगी जाँच? मुकेश राणा (@rana_voi) ने लिखा कि बहार ये हाल है तो अंदर क्या होगा क्या बात है।