दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में बेसमेंट में पानी भरने से तीन छात्रों की मौत हो गई थी। उस एक घटना के बाद से ही प्रशासन हरकत में आ चुका है और उसकी तरफ से तमाम कदम उठाए जा रहे हैं। अब मामला क्योंकि गंभीर है, ऐसे में एलजी वीके सक्सेना ने खुद संज्ञान लेते हुए कुछ सुझाव मांगे और कुछ जरूरी दिए भी हैं। असल में अधिकारियों के साथ हुई बैठक में सुझाव आया है कि राजधानी दिल्ली को कोचिंग हब बना दिया जाए।

कोचिंग की स्थिति बदल जाएगी!

बताया जा रहा है कि अभी क्योंकि करोल बाग और राजेंद्र नगर में जरूरत से ज्यादा भीड़ है। उस वजह से ना सुविधाएं मिल पा रही हैं और नियमों की भी अनदेखी हो रही है। ऐसे में कहा जा रहा है कि अगर एक ही जगह पर सारे कोचिंग सेंटर आ जाएंगे तो उससे छात्रों को सस्ते में घर भी मिलेंगे, बेहतर सुविधाएं भी रहेंगी और नियमों का पालन भी आसानी से हो पाएगा। अभी तक इसका औपचारिक ऐलान नहीं किया गया है, लेकिन माना जा रहा है कि इस सुझाव को लेकर एलजी खासा गंभीर है।

केदारनाथ में देर रात बादल फटने से 200 श्रद्धालु फंसे, भारी नुकसान की आशंका

छात्र कर रहे प्रदर्शन

खबर तो यह भी है कि नरेला और रोहिणी में इस तरह के कोचिंग हब बनाए जा सकते हैं। एलजी वीके सक्सेना भी मानते हैं कि इस स्थिति से छात्रों को भी राहत रहेगी और दुर्घटनाएं भी कम होंगी। वैसे एक तरफ दिल्ली में अब इतने बड़े बदलाव की बात की जा रही है, दूसरी तरफ ओल्ड राजेंद्र नगर में अभी भी छात्रों का विरोध प्रदर्शन जारी है। यह प्रदर्शन सिर्फ उन तीन छात्रों की मौत को लेकर नहीं है बल्कि नियमों में बदलाव को लेकर भी आवाज बुलंद की जा रही है।

दिल्ली में बारिश

वैसे बुधवार रात को तो ऐसी तस्वीरें सामने आई हैं जहां पर तेज बारिश के बीच में भी ओल्ड राजेंद्र नगर में छात्रों का विरोध प्रदर्शन जारी रहा है। इस समय राजधानी में पिछले कई घंटों से तेज बारिश हो रही है, मौसम विभाग के मुताबिक आज गुरुवार को भी ऐसा ही मौसम रहने वाला है।