उत्तर प्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इसको लेकर तमाम दल अपनी तैयारियों को असली जामा पहना रहे हैं। वहीं सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक वृद्ध व्यक्ति मोदी-योगी की तारीफों के पुल बांध रहा है। बता दें कि यूपी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर यह वीडियो लोगों के बीच काफी वायरल हो रहा है।
वायरल हो रहे वीडियो में बुजुर्ग अवधी में कहता दिखाई दे रहा है, “अगर भाजपा हार गई तो देश का भविष्य खराब हो जाएगा। भाजपा को हराना आसान नहीं है। जनता का नसीब ही खराब होगा तभी भाजपा हारेगी।” शख्स ने कहा कि हम लोगों के रोम-रोम की कामना है कि भाजपा फिर आये।
वीडियो में बुजुर्ग कहता दिखाई दे रहा है, “मोदी-योगी का जिसने तिरस्कार किया उसे नरक में भी ठिकाना नहीं मिलेगा।” उन्होंने कहा कि मोदी योगी को मेरी भी उम्र लग जाये। उनके हारने से देश का नाश हो जाएगा। शख्स ने अयोध्या को लेकर कहा कि आज अयोध्या को लेकर जो बाकी भी दल बयान दे रहे हैं, उनका क्या भरोसा। जो कारसेवकों के ऊपर गोली तक चलवा सकते हैं, वो आगे चलकर अपनी बात से पलट भी सकते हैं।
बता दें कि इस वीडियो को भाजपा प्रवक्ता और यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ के सूचना सलाहकार शलभमणि त्रिपाठी ने शेयर किया है। उन्होंने इसके कैप्शन में लिखा, “पूरा विपक्ष मिलकर सात जन्म में भी ऐसा विश्वास हासिल नहीं कर सकता, ये भारत की आवाज़ है !!”
दरअसल अगले साल की शुरुआत में यूपी विधानसभा चुनाव होंगे। इसको लेकर भाजपा समेत कई क्षेत्रीय पार्टियां चुनावी तैयारियां कर रही हैं। इस चुनाव में तृणमूल कांग्रेस ने समाजवादी पार्टी (सपा) को समर्थन देने का मन बनाया है।
बीते रविवार को तृणमूल कांग्रेस के नेता ललितेश पति त्रिपाठी ने कहा कि हम यूपी में पार्टी को मजबूत करने के रास्ते तलाशने के लिए बैठकें कर रहे हैं। उन्होंने कहा ममता बनर्जी ने जाहिर किया है कि उनके अलावा मोदी का मुकाबला कोई और नहीं कर सकता है।