Balasore Train Accident: ओडिशा के बालासोर में शुक्रवार (2 जून, 2023) को शाम करीब 7 बजे भीषण ट्रेन हादसा हुआ। इस हादसे में अब तक 238 यात्रियों के मारे जाने की खबर है। जबकि 900 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। जिनको विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। यह भीषण हादसा तीन ट्रेनों के आपस में टकराने से हुआ है।
हादसे की जिस तरह की तस्वीरें सामने आ रही हैं, वो शायद कुछ लोगों को विचलित भी कर सकती हैं। पीएम मोदी समेत कई राजनीतिक हस्तियों ने हादसे पर गहरा दुख जताया है। ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने राज्य में एक दिन के राजकीय शोक की घोषणा की है। रेल मंत्री अश्वीन वैष्णव रेलवे अधिकारियों के साथ घटनास्थल पर हैं। हादसे के बाद टीएमसी ने रेल मंत्री के इस्तीफे की मांग की है।
कैसे हुआ हादसा-
मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि चेन्नई को जा रही कोरोमंडल एक्सप्रेस के डिब्बे पटरी से उतर कर नजदीक के ट्रैक पर जा गिरे, जहां से बेंगलुरु हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस जा रही थी। दक्षिण पूर्वी रेलवे के प्रवक्ता ने बताया कि कोरोमंडल ट्रेन के बोगी नंबर बी2 से बी9, ए1 से ए2, बी1 और इंजन हादसे का शिकार हुए हैं, वहीं ट्रेन नंबर 12864 (यशवंतपुर-हावड़ा एक्सप्रेस) की एक जनरल बोगी को नुकसान पहुंचा है। जनरल बोगी और बोगी नंबर 2 पीछे की तरफ से पटरी से उतरी हैं।
रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि बहनागा बाजार रेलवे स्टेशन से गुजरते हुए शालीमार-चेन्नई कोरोमंडल ट्रेन के 12 डिब्बे पटरी से उतर गए। यह डिब्बे साथ के ट्रैक से गुजर रही हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन से जा टकराए। इसके बाद हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन के भी तीन डिब्बे पटरी से उतर गए। सूत्रों ने बताया कि बहनागा बाजार स्टेशन पर चार ट्रैक हैं। एक लूप ट्रैक पर मालगाड़ी खड़ी थी। दो मुख्य लाइनों पर आमने-सामने से दो ट्रेनों को पास करना था। कोरोमंडल ट्रेन के डिब्बे जब पटरी से उतरे तो उनकी टक्कर मालगाड़ी से भी हुई।
-
Balasore Train Accident: बालासोर में शनिवार (3 जून, 2023) को बेंगलुरु-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेनें जहां पटरी से उतरीं, वहां तलाशी और बचाव अभियान के दौरान स्थानीय लोग, सुरक्षाकर्मी और एनडीआरएफ। (फोटो सोर्स: PTI)
मीडिया रिपोर्ट में हादसे का दूसरा पहलू भी सामने आया है। जिसमें स्थानीय स्टेशन अधिकारियों के हवाले से बताया गया है, जिसमें कोरोमंडल ट्रेन की जगह बेंगलुरु-हावड़ा ट्रेन के पहले पटरी से उतरने की बात कही गई है।
कोरोमंडल एक्सप्रेस के एक यात्री ने न्यूज एजेंसी ANI को बताया, ‘ ‘मैं कोरोमंडल एक्सप्रेस से यात्रा कर रहा था। हम S5 बोगी में थे। जिस समय हादसा हुआ उस उस समय मैं सोया हुआ था। हमने देखा कि किसी का सिर, हाथ या पैर नहीं था। हमारी सीट के नीचे एक दो साल का बच्चा था जो पूरी तरह से सुरक्षित था। बाद में हमने उसके परिजनों को बचाया।’
-
Balasore Train Accident: ट्रेन हादसे के बाद घटनास्थल पर मौजूद लोग। (फोटो सोर्स: ANI)
हादसे की हो उच्चस्तरीय जांच: मायावती
बसपा चीफ मायावती ने बालासोर ट्रेन हादसे पर गहरा दुख जताया है। मायावती ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘दक्षिण भारत की चेन्नई सेन्ट्रल कोरोमण्डल सहित तीन ट्रेनों की ओडिसा के बालासोर जिले में कल हुई भीषण दुर्घटना व उसमें काफी लोगों के हताहत होने की खबर अति-दुःखद। उन सबके परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदना। कुदरत उन सबको इस गहरे दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करे।’
-
Balasore Train Accident: घटनास्थल पर मौजूद NDRF की टीम। (फोटो सोर्स: ANI)
मायावती ने आगे लिखा, ‘केन्द्र सरकार इस भीषण दुर्घटना को पूरी गंभीरता से लेते हुए इसकी तत्काल उच्च-स्तरीय समयबद्ध जांच कराने के साथ ही सभी मृतक के परिवारों को शीघ्र समुचित आर्थिक सहायता देने तथा घायलों के लिए बेहतर इलाज की व्यवस्था करके उनकी जिन्दगी बहाल करने में पूरी मदद करें। बीएसपी की यह मांग है।’