हरियाणा के नूंह में एक बार फिर हिंसा हुई है। अभी इलाके में तनावपूर्ण माहौल है। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए इलाके में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। रिपोर्ट के अनुसार, कुआं पूजन करने जा रही महिलाओं पर कथित तौर पर मदरसे से कुछ लोगों ने पथराव कर दिया। पथराव के कारण पूजा करने जा रही 9 महिलाएं घायल हो गईं। पुलिस के अनुसार, घटना के संबंध में एफआईआर दर्ज कर ली गई है।

पूजा करने जा रहीं 9 महिलाएं हुईं जख्मी

एक बार फिर नूंह का माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है। महिलाओं पर हुए हमले से लोगों के अंदर आक्रोश है। रिपोर्ट के अनुसार, हमले में 9 महिलाएं जख्मी हुई हैं। फिलहाल पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।

घटना स्थल पर पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे एसपी नरेंद्र सिंह बिजारनिया

मामले की सूचना मिलने के बाद नूंह के एसपी नरेंद्र सिंह बिजारनिया पुलिस फोर्स के साथ घटना स्थल पर पहुंच गए हैं। उन्होंने वहां के लोगों का शांत कराया है। पुलिस के एक अधिकारी का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

मामले में नूंह पुलिस अधीक्षक बिजारनिया ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि शिकायत मिली है कि कुंआ पूजन करने जा रही महिलाओं पर मदरसे के कुछ बच्चों ने पथराव कर दिया। इस घटना के बाद से दोनों समुदाय के लोग वहां आ गए। मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। लोगों से अपील किया जा रहा है कि वे शांति बनाए रखें। उन्होंने आगे कहा कि जो भी इस मामले में दोषी हैं उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। जानकारी के अनुसार, किसी भी महिला को अधिक चोट नहीं आई है।

जुलाई में हुई थी हिंसा, 6 लोगों की चली गई थी जान

बता दें कि इससे पहले 31 जुलाई को विश्व हिंदू परिषद की ब्रज मंडल शोभा यात्रा कथित तौर पर भीड़ ने हमला कर दिया था। जिसके कारण यहां हिंसा भड़क उठी थी। हिंसा के कारण दो जवान और मौलवी सहित कुल 6 लोगों की जान चली गई थी। फिलहाल हालात को देखते हुए मौके पर पुलिस फोर्स तैनात है। पुलिस कोशिश में है कि मामले को जल्द से जल्द शांत करा दिया जाए।