Kumar Vishwas News: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप बार-बार लगातार दावा कर रहे हैं कि उन्होंने भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर करवाया है। विपक्ष इसको लेकर लगातार केंद्र सरकार से सवाल कर रहा है। इन सब के बीच कवि कुमार विश्वास सरकार के समर्थन में उतरे हैं। उन्होंने कहा कि जो लोग प्रधानमंत्री को थोड़ा सा भी ठीक से जानते हैं उन्हें मालूम है कि उनसे कोई भी काम धमकी देकर कोई नहीं करा सकता।
कवि कुमार विश्वास ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा, ‘राष्ट्रपति ट्रंप के जो भी सलाहकार हैं वे उन्हें भारत के बारे में दो सलाह गलत दे गए। पहली तो यह कि ये संघर्ष और चुनौती को अपने अंतिम आदमी तक ले जाने वाला नया भारत है और अब इसे लड़कर जीतने की धीरे-धीरे आदत सी हो गई है। दूसरे यह कि जो लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को थोड़ा सा भी ठीक से जानते हैं उन्हें मालूम है कि उनसे कोई भी काम धमकी देकर कोई नहीं करा सकता।’
भारत के विकास की बीन यू ही बजेगी – कुमार विश्वास
कुमार विश्वास ने आगे लिखा, ‘उल्टे आपत्ति व चुनौती के समय तो प्रधानमंत्री मोदी की कार्यक्षमता व दक्षता सर्वोत्तम होती है। कुल मिलाकर ट्रंप समेत दुनिया के सभी दादाओं से निवेदन कि…पाकिस्तान ले जाएं या चीन, भारत के विकास व शक्ति की बीन तो यूं ही बाजैगी।’
खड़गे ने संसद में मोदी सरकार से पूछे गंभीर सवाल
डोनाल्ड ट्रंप बार-बार कर रहे दावा
ऑपरेशन सिंदूर को काफी वक्त बीत चुका है, लेकिन ट्रंप बार-बार भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर का राग अलाप रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि उन्होंने ट्रेड डील के नाम पर दोनों देशों के बीच सीजफायर करवाया है। भारत सरकार बार-बार ट्रंप के बयान का विरोध कर चुकी है। पीएम नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में ट्रंप के सीजफायर के दावे पर कहा कि दुनिया के किसी भी नेता भारत से ऑपरेशन रोकने के लिए नहीं कहा।
पीएम मोदी ने लोकसभा में क्या जवाब दिया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में कहा, ‘उसी दौरान 9 तारीख को रात को, अमेरिका के उप राष्ट्रपति ने मुझसे बात करने का प्रयास किया। वो घंटे भर से बात करने का प्रयास कर रहे थे। मैं सेना से बात करने में व्यस्त था। उसके बाद मैंने उन्हें फोन किया कि आपका फोन आ रहा था। उन्होंने मुझे फोन पर बताया कि पाकिस्तान बहुत बड़ा हमला करने वाला है। इस पर मेरा जो जवाब था जिन्हें समझ नहीं आता उन्हें नहीं आएगा। मेरा जवाब था, पाकिस्तान का अगर ये इरादा है तो उसे बहुत महंगा पड़ेगा। पाकिस्तान हमला करेगा तो हम बड़ा हमला करके जवाब देंगे। हम गोली का जवाब गोले से देंगे। ये नौ तारीख रात की बात है।’ पीएम मोदी ने बताया 9 मई की रात क्या हुआ था?