धुले (महाराष्ट्र)। महाराष्ट्र को विभाजित करने का प्रयास करने के आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज आश्वस्त किया कि जब तक वह दिल्ली में हैं, जब तक कोई ताकत न तो राज्य का विभाजन कर सकती है और न ही मुम्बई को महाराष्ट्र से अलग कर सकती है।
आदिवासी बहुल जिले धुले में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा, ‘‘ कांग्रेस के नेता कपास और प्याज के बारे में झूठ फैलाते रहे हैं। अब उन्होंने नया झूठ बोलना शुरू किया है। वे कह रहे हैं कि महाराष्ट्र को विभाजित कर दिया जायेगा। क्या देश में कोई ऐसा पैदा हुआ है जो शिवाजी की भूमि को बांट सके ?’’
उन्होंने कहा, ‘‘ मैं आपको आश्वस्त करता हूं जब तक मैं दिल्ली में हूं, दुनिया की कोई ताकत न तो महाराष्ट्र को बांट सकती है और न ही मुम्बई को महाराष्ट्र से अलग कर सकती है।’’
प्रधानमंत्री की यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब खबरों के अनुसार, मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने मोदी पर आरोप लगाया था कि महाराष्ट्र से मुम्बई को अलग करने का उनका छिपा एजेंडा है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि महाराष्ट्र एक ऐसा राज्य है जिसमें देश को वृद्धि के पथ पर आगे ले जाने की क्षमता है और मुंबई इसके केंद्र में है।