लोकसभा चुनाव को लेकर विपक्ष ने अपनी तैयारियां तेज कर दी है। इसी क्रम में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Bihar CM Nitish Kumar) ने रविवार सुबह दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की। पिछले कुछ हफ्तों में नीतीश कुमार की अरविंद केजरीवाल (Delhi CM Arvind Kejriwal) से यह दूसरी मुलाकात है। बता दें कि नीतीश कुमार दिल्ली दौरे पर। इस दौरान उनकी अरविंद केजरीवाल से मुलाकात काफी अहम मानी जा रही है।

मुलाकात के बाद अरविंद केजरीवाल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि केंद्र सरकार के अध्यादेश पर चर्चा हुई और नीतीश कुमार हमारे पक्ष में खड़े हैं। अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर कहा कि अगर सभी दल राज्यसभा में एक साथ आ जाए और अध्यादेश पारित ना हो पाए, तो इससे एक संदेश जाएगा कि 2024 में पीएम नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) को हराया जा सकता है।

अरविंद केजरीवाल ने कहा, “आज नीतीश जी से मुलाकात में उन्होंने कहा कि केंद्र द्वारा दिल्ली के पक्ष में SC के आदेश को नकारते हुए अध्यादेश लाने के मुद्दे पर वे दिल्ली की जनता के साथ खड़े हैं। अगर केंद्र इस अध्यादेश को विधेयक के रूप में लाता है तो सभी गैर-बीजेपी दल एक साथ आ जाएं तो उसे राज्यसभा में हराया जा सकता है। अगर ऐसा होता है तो यह संदेश जा सकता है कि 2024 में बीजेपी की सरकार खत्म हो जाएगी।”

वहीं मुलाकात के बाद नीतीश कुमार ने कहा कि हम देश में विपक्ष को एक करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा, “एक चुनी हुई सरकार को दी गई शक्तियां कैसे छीनी जा सकती हैं? यह संविधान के खिलाफ है। हम अरविंद केजरीवाल के साथ खड़े हैं। हम देश की सभी विपक्षी पार्टियों को साथ लाने की कोशिश कर रहे हैं।”

शनिवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कर्नाटक के बेंगलुरु पहुंचे थे, जहां पर उन्होंने सीएम सिद्धारमैया (Karnataka CM Siddharamaiah) के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लिया था। इसके बाद वह दिल्ली चले आए और दिल्ली में उन्होंने अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की है। माना जा रहा है कि नीतीश कुमार दिल्ली में और भी विपक्षी नेताओं से मिल सकते हैं। नीतीश कुमार कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से भी मुलाकात कर सकते हैं।