चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने पटना में मीडिया से बातचीत में बड़ा दावा किया। उन्होंने कहा कि उन्होंने यह आकलन किया है कि बिहार में बीजेपी, जेडीयू, आरजेडी या किसी भी राजनीतिक प्रतिष्ठान से जुड़े लोगों का एक बड़ा हिस्सा, लगभग 100% लोग बदलाव चाहते हैं।
प्रशांत किशोर ने इस दौरान यह भी कहा कि बिहार के लोग ‘जन सुराज’ को एक अवसर के रूप में देखते हैं कि वे सब मिलकर एक पार्टी बना सकते हैं ताकि खुद को राजनीतिक बंधुआ मजदूरी से मुक्ति पाने के लिए तैयार बैठे हैं।
‘नीतीश कुमार की राजनीतिक यात्रा अंतिम दौर में’
इस दौरान एक सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा, “नीतीश कुमार की राजनीतिक यात्रा अपने अंतिम चरण में है। जब वे राजनीति से भाग गए थे, तब उनके नेता मदद मांगने मेरे पास आए थे। अगर मैंने उनकी मदद नहीं की होती, तो मुझे नहीं पता कि आज नीतीश कुमार और जदयू कहां होते…”
उन्होंने आगे कहा कि आने वाले विधानसभा चुनावों में मुकाबला जन सुराज और NDA के बीच होगा। बीजेपी, जदयू और राजद पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि एनडीए, जिसका एक टायर जदयू है, वो पहले ही पंचर हो चुका है।
PK ने राजद पर हमला बोलते हुए कहा कि इस सदी में लालू यादव की पार्टी ने अपने दम पर कोई चुनाव नहीं जीता है। राजद मुस्लिमों को कैरोसिन की तरह इस्तेमाल करते हैं लेकिन अब मुसलमान समझ गए हैं कि अगर किसी पार्टी ने उनका सबसे ज्यादा शोषण और विश्वासघात किया है, तो वह राजद है।
प्रशांत किशोर बनाएंगे पार्टी?
चार अगस्त को मीडिया से बातचीत में प्रशांत किशोर ने कहा था कि वो पार्टी नहीं बना रहे हैं लेकिन दो अक्टूबर को बिहार के एक करोड़ लोग अपने बच्चों के भविष्य के लिए पार्टी बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि बिहार के लोग लालू यादव, नीतीश कुमार और बीजेपी के 30 साल के शासन से मुक्ति चाहते हैं। प्रशांत किशोर का रोल पहले वाला ही रहेगा। ऐसा पहली बार होगा कि बिहार के एक करोड़ लोग एक साथ आकर पार्टी बनाएंगे।