फिर से NDA में शामिल होने के बाद बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पहली बार मुलाकात की है। दोनों नेताओं की यह मुलाकात राजधानी नई दिल्ली में हुई। इस दौरान दोनों ही नेताओं के चेहरे पर मुस्कान नजर आ रही है।
दोनों दिग्गजों के बीच यह मुलाकात बिहार विधानसभा में होने वाले फ्लोर टेस्ट से पांच दिन पहले हुई है। नीतीश सरकार को बिहार विधानसभा में 12 फरवरी को बहुमत साबित करना है। पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद नीतीश कुमार से बातचीत में कहा कि हम 1995 से एक साथ में ही थे। बीच में दो बार जरूर इधर-उधर जरूर हो गए थे लेकिन अब कभी नहीं, फिर वहीं रहेंगे। सीट के तालमेल पर बाद में बात करेंगे। सीट शेयरिंग की बात उन्हें शुरू से मालूम है।
पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद नीतीश कुमार गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मुलाकात की। इसके अलावा वो देश के पूर्व डिप्टी पीएम लाल कृष्ण आडवाणी से भी मुलाकात कर सकते हैं। इससे पहले बिहार के दोनों डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा ने सोमवार को पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी।
सूत्रों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, पीएम मोदी और बीजेपी के अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ होने वाली मीटिंग में नीतीश कुमार बिहार में खाली राज्यसभा सीटों पर बात करेंगे। राज्यसभा में बिहार की छह सीटें खाली होने जा रही हैं, इनमें से दो जदयू और दो राजद के पास हैं। एक सीट से सुशील मोदी सांसद हैं और एक कांग्रेस के पास हैं।
NDA घबराए विपक्षियों के गलत इरादों को परास्त करेगी – विजय कुमार चौधरी
बिहार की नीतीश कुमार सरकार में कैबिनेट मंत्री विजय कुमार चौधरी ने बुधवार को दावा किया कि राज्य की NDA सरकार ‘‘घबराये विपक्षी नेताओं के गलत इरादों’’ को परास्त कर विश्वास मत हासिल कर लेगी।
जदयू के नेता विजय कुमार चौधरी ने से कहा कि NDA सरकार आसानी से विश्वास मत हासिल कर लेगी। यह बहुत आसान है… हमारे पास बहुमत है। नीतीश कुमार के सबसे विश्वासपात्र माने जाने वाले विजय चौधरी ने कहा कि NDA से घबराए वे लोग विश्वास मत के बारे में अफवाहें फैला रहे हैं। उनके इरादे गलत हैं।