Nitin Gadkari on Rahul Gandhi: महारष्ट्र विधानसभा चुनाव के आखिरी दौर में सियासी पारा काफी चढ़ा हुआ है और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पीएम मोदी की याददाश्त को लेकर तंज कसा था और यह कहा था कि वे अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की तरह भूल जाते हैं। इसको लेकर बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने पलटवार किया है और यह तक कहा है कि राहुल गांधी के बयानों के चलते उन्हें कोई महत्व नहीं देता है।
केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के पू्र्व अध्यक्ष नितिन गडकरी ने कहा है कि राहुल गांधी गैर-जिम्मेदाराना बयान देते हैं, इसलिए उन्हें कोई महत्व नहीं देता है। इसके अलावा उन्होंने जातीय जनगणना कराने को लेकर कांग्रेस द्वारा चलाए जा रहे एजेंडे की भी आलोचना की है।
‘गरीब की कोई जाति नहीं’
नितिन गडकरी ने कहा कि आज के असल मुद्दे लोगों का कल्याण और किसानों को राहत पहुंचाने से जुड़े है। उन्होंने कहा कि गरीबों की कोई जाति नहीं होती। उन्होंने कहा कि जब कोई मुस्लिम किसी पेट्रोल पंप पर पेट्रोल रीफिल करने जाता है तो वह भी अन्य लोगों की तरह ही पेट्रोल की आम कीमत चुकाता है।
लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पर लगाया झूठ फैलाने का आरोप
2024 के लोकसभा चुनाव में BJP को लगे झटके को लेकर नितिन गडकरी ने कहा के कांग्रेस ने झूठा नेरेटिव चलाया था, कि अगर बीजेपी 400 सीटें लेकर आती है, तो वह संविधान बदल देगी जबकि असलियत यह है कि अगर कोई संविधान बदलता भी है, तो हम इसका विरोध करने के लिए सबसे आगे खड़े होंगे।
राहुल गांधी ने क्यों की जो बाइडेन से पीएम मोदी की तुलना?
उन्होंने कहा कि चुनाव नतीजे के बाद अब वोटर को यह एहसास हो गया है कि कांग्रेस ने उनसे झूठ बोला था और इसीलिए 20 नवंबर को होने वाली वोटिंग में जनता महायुति गठबंधन को बहुमत देकर सरकार बनवाएगी।
अजित पवार पर भी बड़ा बयान
बीजेपी, अपने फायर ब्रांड नेता और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नारे ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ को लेकर आक्रामक मोड में है। दूसरी और महायुति में घटक दल एनसीपी के नेता अजित पवार इस नारे को लेकर आपत्ति जाता चुके हैं।
नागपुर की फेमस दुकान में क्यों गए राहुल गांधी
उन्होंने यह तक कहा था कि यह नारा महाराष्ट्र में नहीं चलेगा। इस मुद्दे पर जब नितिन गडकरी से सवाल किया गया तो उनका कहना था कि जरूरी नहीं है कि अजित पवार की सोच हर मुद्दे पर बीजेपी की सोच से मिलती ही हो।
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि मीडिया बातों को तोड़ मार्वल कर पेश करती है, जिसके चलते जनता के बीच भ्रम फैलता है। उन्होंने यह भी कहा कि अजित पवार और बीजेपी दोनों की सोच अलग है।